'अब कोई नहीं कह पाएगा मैंने गुनाह नहीं किया, कैमरा बोल देगा गुनहगार कौन', CM ने दी अपराधियों को चेतावनी

Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Oct, 2023 11:21 AM

now no one will be able to say

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दौरान अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अब अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के तहत प्रमुख चौराहों...

CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर दौरे के दौरान अपराधियों को कड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अब अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। प्रदेश में स्मार्ट सिटी और सेफ सिटी के तहत प्रमुख चौराहों पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए जा रहे हैं। अब कोई यह नहीं कह पाएगा कि मैंने गुनाह नहीं किया, कैमरा खुद बोल देगा कि गुनहगार कौन है। फिर जो भी गुनहगार होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई कर उसे सजा दी जाएगी।

PunjabKesari
इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि शहर की पहचान विकास कार्यों व सफाई से होती है। शहर के प्रवेश मार्गों पर गिराए गए कूड़े से लोगों के अंदर शहर के बारे में गलत धारणा बनती है। नगरीय विकास के क्षेत्र में अनियोजित और अवैज्ञानिक विकास की सोच ने बड़ी समस्या खड़ी कर दी थी। जगह-जगह कूड़े का पहाड़ दिखता था। ठोस कचरे का उचित प्रबंधन न होने से कूड़ा ऐसे ही यहां-वहां फेंक दिया जाता था और शहर में प्रवेश करने पर कूड़े के ढेर के दर्शन होते थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत अभियान ने इस समस्या के निदान में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन किया है। इसे बदलने के लिए सहजनवा के सुथनी में चारकोल प्लांट की स्थापना की जा रही है। जिससे कूड़े से चारकोल और सीएनजी का उत्पादन होगा।

यह भी पढ़ेंः गोरखपुर दौरे पर CM योगी; आज ज्ञान डेयरी प्लांट का करेंगे लोकार्पण, 300 लोगों को प्रत्यक्ष 10 हजार को अप्रत्यक्ष मिलेगा रोजगार

PunjabKesari
सीएम योगी ने कहा कि शहर में अपराधियों पर नकेल कसने और अपराध रोकने के लिए प्रमुख चौराहों पर कैमरे लगाए जा रहे है। इन कैमरों के जरिए अपराधियों का पता लगाया जाएगा। वहीं, विकास कार्यों से शहर का भी विकास किया जाएगा। शहरी विकास आज की आवश्यकता है और भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने में इसकी महत्वपूर्ण भूमिका होगी। योगी ने कहा, ''नगरीय विकास आज की आवश्यकता है। भारत को दुनिया की आर्थिक महाशक्ति बनाने में नगरीय विकास की महत्वपूर्ण भूमिका होगी। इससे लोगों को शासन की योजनाओं का लाभ तो मिलेगा ही, बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावना भी बढ़ेगी।''

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!