mahakumb

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के साथ रैन बसेरे का समापन, तीन स्वास्थ्य शिविरों का हुआ आयोजन

Edited By Imran,Updated: 05 Mar, 2025 06:41 PM

night shelter concluded with free health camp

उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद पिछले दो दिनों से तेज रफ्तार पछुआ चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेशभर में उत्तरी पछुआ हवा गुरुवार तक चलती रहेगी।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के गुजर जाने के बाद पिछले दो दिनों से तेज रफ्तार पछुआ चल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेशभर में उत्तरी पछुआ हवा गुरुवार तक चलती रहेगी। इसके असर से तापमान में हल्की गिरावट देखने को भी मिल रही है। हालांकि, लगभग एक माह पहले तक हाड़ कंपा देने वाली ठंड ने सभी को परेशान कर दिया था। बच्चे और बूढ़ों के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने भी एडवाइजरी जारी की थी। कड़ाके की ठंड में सबसे ज्यादा दिक्कत मजदूरों व असहायों को हो रही थी। 

इसी को ध्यान में रखते हुए लखनऊ स्थित द होप फाउंडेशन ने एक अनूठी पहल की शुरुआत की थी। द होप फाउंडेशन और द होप रिहैबिलिटेशन एंड लर्निंग सेंटर ने राजधानी स्थित मुंशी पुलिया इलाके में 20 बेड का अस्थाई रैन बसेरा लगाया। नगर निगम लखनऊ के सहयोग से स्थापित इस रैन बसेरे में अलाव, शुद्ध पेयजल और दिहाड़ी मजदूरों-राहगीरों और झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को सुरक्षित आश्रय की व्यवस्था की गई। बुधवार को इस अस्थायी रैन बसेरे के समापन के उपलक्ष्य में एक बार फिर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इसमें राजकीय नेशनल होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज (लखनऊ) की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

लगभग 50 राहगीरों, रेहड़ी-पटरी दुकानदारों ने उठाया शिविर का लाभ
बुधवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में लगभग 50 मरीजों का पंजीकरण किया गया। इनमें नियमित बीमारियों (सामान्य सर्दी, बुखार) के साथ-साथ गंभीर और पुरानी बीमारियों (क्रोनिक डिजीज) से पीड़ित मरीज भी शामिल थे। इसके साथ ही नी-पेन, गठिया, पेट संबंधी समस्या, स्किन डिसऑर्डर और सर्वाइकल स्पॉन्डिलाइटिस से जुड़ी समस्याओं को लेकर आए मरीजों को निःशुल्क दवाएं और परामर्श प्रदान किया गया। शिविर में योगदान देने वाले विशेषज्ञों और छात्रों में डॉ. प्रियंका भट्ट (विभागाध्यक्ष कम्युनिटी मेडिसन), डॉ. शबनम, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. अविनाश कुमार यादव, डॉ. सिया, डॉ. देवयानी, डॉ. पूजा सिंह, डॉ. आस्था सक्सेना और डॉ. राम विशाल यादव मौजूद रहे। नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर के माध्यम से न केवल मरीजों को इलाज मुहैया कराया गया, बल्कि उन्हें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक भी किया गया। 

वहीं, द होप फाउंडेशन की ओर से रविंद्र मिश्रा, देवानंद गौतम, प्रीति कुरील, वेद प्रकाश गुप्ता, सौम्या सिंह, अरुणिमा सिंह, प्रिया सिंह, स्मिता सिंह, संजय, माला, शिल्पी, सद्दाम, डेल्विन देवासिया, पवन कुमार यादव, दीपाली, साक्षी श्रीवास्तव, अंजलि, सान्या, शशि कला और दीनानाथ मौजूद रहे। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!