नमाज़ियों ने पेश की आपसी सौहार्द की मिसाल, श्रद्धालुओं को पुष्प और रामनामी अंगवस्त्र देकर किया स्वागत
Edited By Imran,Updated: 31 Jan, 2025 05:29 PM
![namazis set an example of mutual harmony](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_1image_17_28_106331400untitled55689887-ll.jpg)
प्रयागराज में शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम नमाज़ियों ने आपसी सौहार्द की मिशाल पेश की है। दरअसल, मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करने आये श्रद्धालुओं को पुष्प और रामनामी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। चौक जामा मस्जिद के बाहर जुटे नमाज़ियों ने...
प्रयागराज ( सैय्यद आकिब रजा ): प्रयागराज में शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद मुस्लिम नमाज़ियों ने आपसी सौहार्द की मिशाल पेश की है। दरअसल, मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान करने आये श्रद्धालुओं को पुष्प और रामनामी अंगवस्त्र देकर स्वागत किया। चौक जामा मस्जिद के बाहर जुटे नमाज़ियों ने गंगा जमुनी तहजीब की पेश की मिसाल।