Muzaffarnagar: शिक्षक की हत्या के विरोध में मूल्यांकन का बहिष्कार, सरकार से की तीन दिन में कार्रवाई करने की मांग

Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Mar, 2024 08:57 AM

muzaffarnagar anger increased among teachers

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या से पूरे प्रदेश में शिक्षकों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजकीय हाई स्कूल महगांव वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल...

UP News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शिक्षक की हत्या से पूरे प्रदेश में शिक्षकों के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। राजकीय हाई स्कूल महगांव वाराणसी के शिक्षक धर्मेंद्र कुमार की मुजफ्फरनगर में यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 की उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल पहुंचाने जाते समय उनके साथ चल रहे सुरक्षा कर्मी के द्वारा गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के विरोध में पूरे प्रदेश के मूल्यांकन केन्द्रों में एक दिन का कार्य बहिष्कार किया गया।

PunjabKesari
प्रयागराज में प्राय: सभी माध्यमिक शिक्षक संगठनों ने पूरी एकता के साथ मूल्यांकन बहिष्कार कराते हुए सभी मूल्यांकन केन्द्रों पर शोक सभाएं आयोजित की । शिक्षकों को संबोधित करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ ठकुराई गुट के प्रदेश महामंत्री लालमणि द्विवेदी ने कहा कि सरकार दिवंगत शिक्षक के परिवार को एक करोड़ रुपए की सहायता राशि, मृतक आश्रिक को नौकरी तथा उनकी पत्नी को 60 वर्ष की आयु तक पूरा वेतन तथा हत्यारे पुलिस कर्मी के विरुद्ध कठोर से कठोर सजा शीघ्र दिलाने के लिये फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चला कर पीड़ित को न्याय दिलाने की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

यह भी पढ़ेंः UP News: पूर्व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर एक और FIR, मां लक्ष्मी पर अभद्र टिप्पणी करना पड़ा भारी

सभी संगठनों ने कहा कि अगले तीन दिन में सरकार ने इस दिशा में निर्णय नहीं लिया तो प्रदेश के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों के संगठन एक साथ मूल्यांकन का बहिष्कार करने का निर्णय लेने के लिए बाध्य होंगे। उधर शिक्षक की हत्या के विरोध में जौनपुर और कौशांबी समेत कई जिलों में शिक्षकों ने मूल्यांकन प्रक्रिया बाधित कर अपना विरोध दर्ज कराया।

PunjabKesari
जानकारी के मुताबिक, बोर्ड की कॉपियों की मूल्याकंन ड्यूटी में तैनात जिस सिपाही ने शिक्षक को गोली मारकर हत्या की है। वह दोहरीघाट थाना क्षेत्र के जमीन कुसुम्हा गांव का रहने वाला है। बीते महीने वह 10 दिन की छुट्टी से वापस ड्यूटी स्थल पर गया हुआ था। सोमवार को उसके कृत्य की सूचना से सभी लोग सकते में हैं। आरोपी सिपाही मानसिक रूप से बीमार है, उसका उपचार भी चल रहा है। बीते साल उसने गांव के बाहर बने कुएं में कूदकर जान देने की भी कोशिश की थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!