भारतीय रेलवे: यूपी में 17 से 25 दिसंबर तक कई ट्रेनों को किया गया रद्द, रूट में भी हुए बदलाव

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Dec, 2021 04:28 PM

many trains were canceled in up from december 17 to 25

भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में कुछ बदलाव किए हैं। जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के रूट को बदला गया है।दरसल पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में

लखनऊःभारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश की ट्रेनों में कुछ बदलाव किए हैं। जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द किया गया है और कई ट्रेनों के रूट को बदला गया है।दरसल पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में पड़ने वाले छपरा-बलिया में मरम्मत कार्य शुरु होने जा रहा है। ये कार्य 17 से 25 दिसंबर चलेगा। जिसके कारण कई ट्रेनों के रास्तों को बदला गया है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

उत्तर मध्य रेलवे के सीपीआरओ डॉ शिवम शर्मा ने बताया कि गाड़ी संख्या 18201(दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस) अपने प्रारंभिक स्टेशन से 15,17 और 22 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 18202(नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस) 17,19 और 24 दिसंबर को नौतनवा से कैंसिल रहेगी।गाड़ी संख्या 12549 (दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस) 14 और 21 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी। 12550 (जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस) 16 एवं 23 दिसंबर को जम्मू तक की कैंसिल रहेगी।18203 (दुर्ग-कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस) 14,19 एवं 21 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी।

 इन ट्रेनों को किया गया रद्द

ट्रेन संख्या 15115 छपरा से दिल्ली,18 दिसंबर को

ट्रेन संख्या 15116 दिल्ली से छपरा,18 दिसंबर को

 इन बदले रूट पर चलेंगी ट्रेनें

ट्रेन संख्या 04651 जयनगर से अमृतसर 17,19 और 24 दिसंबर को बदले मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते जाएगी

ट्रेन संख्या 04652 अमृतसर से जयनगर 17,19,22 और 24 दिसंबर को बदले मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते आएगी

रोककर कर चलाई जाने वाली ट्रेनें

ट्रेन संख्या 14008 आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल 17 दिसंबर को आधे घंटे,22 दिसंबर को 45 मिनट व 24 दिसंबर को 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 14016 आनंद विहार टर्मिनल से रक्सौल 18 दिसंबर को 25 मिनट और 20 दिसंबर को एक घंटे 20 मिनट रोककर चलाई जाएगी।

ट्रेन संख्या 15115 छपरा से दिल्ली 25 दिसंबर को छपरा स्टेशन पर एक घंटा रोककर चलाई जाएगी।

इसके अलावा 18204(कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस) 15,20 और 22 दिसंबर को कानपुर सेंट्रल से कैंसिल रहेगी। गाड़ी संख्या 22867(दुर्ग -ह.निजामुद्दीन एक्सप्रेस) 17 दिसंबर को दुर्ग से कैंसिल रहेगी।22868(ह. निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस) 18 दिसंबर को निजामुद्दीन से कैंसिल रहेगी।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!