LIVE- विधानपरिषद में CM योगी बोले- 6 वर्ष में बदली यूपी की पहचान, नौजवान आज गर्व से कहता है उत्तर प्रदेश का हूं

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Mar, 2023 01:08 PM

live cm yogi said in the legislative council

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज विधानपरिषद (Legislative Assembly) को संबोधित कहा कि यूपी का ये बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत...

लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज विधानपरिषद (Legislative Assembly) को संबोधित कहा कि यूपी का ये बजट अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर बजट को एक थीम के साथ जोड़ा गया है। सीएम ने कहा कि यूपी सरकार लगातार प्रदेश के लिए काम करती रही है।
 

यह भी पढ़ेंः अब्बास-निख्त मिलनकांड में पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में चित्रकूट जेल अधीक्षक और जेलर

CM योगी के संबोधन की खास बातें-
-प्रदेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए हर बजट को एक थीम के साथ जोड़ा गया।

-2017 के पहले नौजवानों के सामने पहचान का संकट था, संगठित अपराध के साथ पैरलल सरकार चलती थी, बहन बेटियों को सुरक्षा का खतरा था, आज छ वर्ष में पहचान बदली,नौजवान आज गर्व से कहता है उत्तर प्रदेश का है।

-इसकी झलक पिछले दिनों में हुए कार्यक्रमों मे देखने को मिला,प्रदेश में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन हुआ,पहले इन्वेस्टर समिट प्रदेश के बाहर दिल्ली,मुंबई में होते थे।

-हमने 2018,2022 में इन्वेस्टर समिट करके दिखा दिया, 33 लाख के निवेश प्रस्ताव उत्तर प्रदेश के हर क्षेत्र के लिए आए।

-यूपी टीम लगातार काम करती रही,आज बेहतर लॉ एंड ऑर्डर है, बेहतर कनेक्टिविटी है...हमने सेक्टोरियल पॉलिसी बनाई।

-एंटी भू माफिया टास्क फोर्स का गठन किया गया, आज हमारे पास भारी भरकम लैंड बैंक मौजूद है।

-इन्वेस्टमेंट के लिए पहली बार टीम यूपी देश के बाहर गई।

-देश के अलग अलग महानगरो मे रोडशो का आयोजन हुआ।

-प्रदेश के सभी 75 जनपदो मे निवेश समिट का आयोजन हुआ।

-इसी के साथ प्रदेश ने जी 20 का भी आयोजन हो रहा।

-आगरा,लखनऊ मे विश्व के 20 बड़े देश और साथ ही मित्र देशो के प्रतिनिधि भी मौजूद थे।

-हमने वसुधैव कुटंबकम की मूल भावना के साथ काम किया।

-हर समस्या के समाधान के दो रास्ते होते हैं, या तो समस्या में भाग लो, या फिर समस्या से भाग लो।

-हम जब ग्लोबल इन्वेस्टर की बात करते हैँ तो ये लोग जाति की बात करते हैं।

-इसी के कारण प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ था।

-समस्या के समाधान मे बड़ी बात ये है कि आपका सलाहकार कौन है।

-महाभारत के समय की तरह शकुनी को पालेंगे तो सत्यानाश होना तय है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!