UP में कोविड-19 संक्रमण का कहर जारी, मृतकों की संख्या बढ़ हुई 399

Edited By Ramkesh,Updated: 14 Jun, 2020 07:36 PM

kovid 19 infection continues to wreak havoc in up death toll rises to 399

उत्तर प्रदेश में 14 और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 399 पहुंच गई है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 14 और मरीजों की मौत होने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की संख्या 399 पहुंच गई है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने रविवार को यहां बताया कि उत्तर प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से अब तक 399 लोगों की मृत्यु हो चुकी है।उन्होंने बताया कि यह उत्साहजनक बात है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से उबरने का प्रतिशत 60 से ऊपर चल रहा है और वर्तमान यह 60.72प्रतिशत है।

प्रसाद ने बताया राज्य में कल 15762 नमूनों की जांच की गई तथा अब रोजाना 15000 से ज़्यादा नमूनों की जांच की जा रही है और 30 जून तक इसे 20000 तक ले जाने की कोशिश की जा रही है।प्रमुख सचिव के अनुसार उत्तर प्रदेश में अब तक 456213 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि बहुमंजिला इमारतों में अब अगर एक व्यक्ति संक्रमित पाया जाता है तो पूरे टावर को अब 21 की जगह 14 दिन के लिए सील किया जाएगा, इसके अलावा अब किसी एक ही घर में दो-तीन लोग संक्रमित हो जाते हैं तो उस स्थिति में भी केवल ढाई सौ मीटर का इलाका ही निषिद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!