Loksabha Election 2024: जानिए बिजनौर सीट का राजनीतिक इतिहास, जातिगत समीकरण और चुनावी आंकड़ों पर एक नजर

Edited By Imran,Updated: 23 Mar, 2024 02:17 PM

know the political history of bijnor seat

Loksabha Election 2024: बिजनौर लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक मानी जाती है, यहां बीएसपी मुखिया मायावती से लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, रामविलास पासवान और अभिनेत्री जयाप्रदा तक चुनाव लड़ चुकी हैं।

Loksabha Election 2024: बिजनौर लोकसभा सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में से एक मानी जाती है, यहां बीएसपी मुखिया मायावती से लेकर पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार, रामविलास पासवान और अभिनेत्री जयाप्रदा तक चुनाव लड़ चुकी हैं। 

PunjabKesari

इस सीट का इतिहास भी बहुत दिलचस्प है। वर्तमान में मेरठ और मुजफ्फरनगर जैसे जिलों से जुड़ी इस सीट पर शुरुआत में कांग्रेस का दबदबा था। साल 1952 में देश में हुए पहले लोकसभा चुनाव से लेकर 1971 तक ये सीट कांग्रेस के पास थी, फिर इमरजेंसी के दौर के बाद कांग्रेस का इस सीट से सूपड़ा साफ हो गया। साल 1977 और 1980 में इस सीट पर जनता दल ने जीत हासिल की, लेकिन 1984 में कांग्रेस के गिरधारी लाल और 1985 के उपचुनाव में पूर्व लोकसभा स्पीकर मीरा कुमार यहां से सांसद बनीं। इस चुनाव में उनके खिलाफ रामविलास पासवान और मायावती मैदान में थीं। हालांकि 1989 में बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस सीट से जीत हासिल की थी। इसके बाद इस सीट पर कुल 8 चुनाव हुए, जिनमें चार बार बीजेपी, दो बार आरएलडी और एक बार बीएसपी ने जीत दर्ज की है।

बिजनौर लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं, आइए आपको बताते हैं कि किस जिले की कौन सी विधानसभा सीटें इस लोकसभा के अंतर्गत आती हैं। 
PunjabKesari
साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में पुरकाजी सुरक्षित और मीरापुर सीट आरएलडी ने जीती तो बिजनौर सदर और हस्तिनापुर सुरक्षित सीट बीजेपी के खाते में गई।  जबकि चांदपुर पर सपा ने जीत दर्ज की यानी पांच में से 2-2 सीट बीजेपी-आरएलडी और एक सीट सपा के पास है।

बिजनौर सीट पर कुल मतदाता 

PunjabKesari
इस बार लोकसभा चुनाव 2024 में बिजनौर सीट पर कुल मतदाता 16 लाख 71 हजार 105 हैं। जिनमें पुरूष मतदाता की संख्या 8 लाख 77 हजार 589 और महिला मतदाता 7 लाख 93 हजार 432 हैं।  जबकि ट्रांसजेंडर के कुल 84 वोट हैं। 

एक नजर 2019 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर

PunjabKesari
साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीएसपी के मलूक नागर जीती थे। उन्होंने बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह को हराकर जीत दर्ज की थी।  मलूक नागर को कुल 5 लाख 56 हजार 556 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर रहे कुंवर भारतेंद्र सिंह को 4 लाख 86 हजार 362 वोट मिले थे। जबकि 25 हजार 833 वोट के साथ कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी तीसरे नंबर पर रहे थे।

एक नजर 2014 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर

PunjabKesari
साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में इस सीट पर बीजेपी के कुंवर भारतेंद्र सिंह जीते थे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के शाहनवाज राणा को हराकर जीत दर्ज की थी। कुंवर भारतेंद्र को कुल 4 लाख 86 हजार 913 वोट मिले थे। वहीं दूसरे नंबर पर रहे शाहनवाज राणा को 2 लाख 81 हजार 139 वोट मिले थे, जबकि 2 लाख 30 हजार 124 वोट हासिल कर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार मलूक नागर तीसरे नंबर पर रहे थे।

एक नजर 2009 लोकसभा चुनाव के नतीजों पर

PunjabKesari
साल 2009 में हुए लोकसभा चुनाव में आरएलडी के संजय सिंह चौहान इस सीट पर सांसद बने थे। उन्होंने बीएसपी प्रत्याशी शाहिद सिद्दीकी को हराकर जीत दर्ज की थी। कांग्रेस उम्मीदवार सईदुज्जमा तीसरे नंबर पर रहे थे।

बिजनौर लोकसभा उत्तर प्रदेश की सीट नंबर- चार है। ये मुस्लिम, दलित और जाट बहुल मानी जाती है। मगर गुर्जर, पाल और सैनी मतदाता भी यहां अहम भूमिका में है। साल 2009 में बीजेपी गठबंधन में आरएलडी यहां से चुनाव जीती थी। साल 2014 में बीजेपी और पिछले चुनाव में बीएसपी ने कब्जा जमाया था। देश में आम चुनाव 2024 का ऐलान हो चुका है। इस सीट पर बीजेपी-आरएलडी गठबंधन ने मीरापुर विधायक चंदन चौहान को प्रत्याशी बनाया है। सपा-कांग्रेस गठबंधन से पूर्व सांसद यशवीर सिंह धोबी पर दांव खेला गया है, लेकिन इस सीट पर सपा के प्रत्याशी बदलने के कयास लग रहे हैं। जबकि बीएसपी ने जाट कार्ड खेलते हुए नए चेहरे चौधरी विजेंद्र सिंह को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट पर फिलहाल बने सियासी हालात से आरएलडी, बीएसपी और सपा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!