इंटर की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, सहेलियों ने कहा- शिक्षक करते थे परेशान

Edited By Ajay kumar,Updated: 06 Aug, 2023 07:02 PM

inter student hanged herself friends said  teachers used to trouble her

जूही थानाक्षेत्र में शिक्षक के मैसेजों से परेशान इंटर की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह आरोप घरवालों और सहेलियों ने लगाया है। उधर, यह बात भी सामने आ रही है। कि स्कूल में लंच के समय उसका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया था जिसके बाद वह...

कानपुर: जूही थानाक्षेत्र में शिक्षक के मैसेजों से परेशान इंटर की छात्रा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह आरोप घरवालों और सहेलियों ने लगाया है। उधर, यह बात भी सामने आ रही है। कि स्कूल में लंच के समय उसका मोबाइल किसी ने चोरी कर लिया था जिसके बाद वह काफी परेशान थी। घर पहुंचकर छात्रा ने रोते-बिलखते घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन जब तक कुछ समझ पाते, छात्रा ने कमरे की लाइट बंद कर फांसी लगा ली। अभी घटना की रिपोर्ट - दर्ज नहीं हुई है।

PunjabKesari

इंटर की छात्रा थी नीति शर्मा
जूही गढ़ा जमुना देवी का हाता निवासी नीति शर्मा (15) सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में इंटर की छात्रा थी। वह पढ़ने में काफी होशियार थी। उसके पिता नरेश कुमार शर्मा ने बताया कि उनकी फर्नीचर की दुकान है। पत्नी रजनी का काफी समय पहले देहांत हो चुका है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह वह स्कूल चली गई थी। इसके बाद दोपहर करीब 2.30 बजे छुट्टी होने पर घर लौटी तो काफी गुमसुम थी। परिजनों के वजह पूछने पर उसने रोते बिलखते लंच के समय स्कूल से एनड्रॉयड मोबाइल चोरी हो जाने की बात बताई।

PunjabKesari

सहेलियों ने खोला राज
घटना की जानकारी पर शाम को नीति की सहेलियां घर पहुंच गईं। परिजनों और पिता ने उन्हें बताया कि मोबाइल चोरी हो जाने पर नीति ने यह कदम उठाया है। इस पर सहेलियों ने एतराज जताया और कहा कि स्कूल के एक टीचर लगातार उसे मैसेज करके परेशान करते थे। नीति ने सहेलियों को यह बात बताई थी लेकिन पता नहीं क्यों उसने परिवार से इस बात को छिपाए रखा। परिजनों ने बताया कि दिल्ली में रहने वाली बुआ शांति के घर नीति ने काफी समय रुककर कक्षा पांच तक पढ़ाई पूरी की। बुआ के बेटे अतुल ने बताया कि वह पढ़ाई में होशियार थी। घर की इकलौती होने के कारण मां के निधन के बाद परिवार की भी जिम्मेदारी संभाली। शिक्षक के मैसेज करके परेशान करने और मोबाइल चोरी होने पर परिजनों ने किसी साजिश का गंभीर आरोप लगाया है। उन लोगों का साफ कहना है कि कहीं मोबाइल में तो राज नहीं छिपे हैं। मोबाइल लगातार बंद बता रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!