श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज इलाहाबाद हाईकोर्ट में होगी सुनवाई

Edited By Pooja Gill,Updated: 01 Apr, 2024 10:39 AM

hearing in the case of shri krishna janmabhoomi

Prayagraj News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज यानी सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई आज दोपहर 2ः00 बजे होगी। बता दें कि मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 मामलों...

Prayagraj News: श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले में आज यानी सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई आज दोपहर 2ः00 बजे होगी। बता दें कि मथुरा कोर्ट में दाखिल 18 मामलों की एक साथ सुनवाई इलाहाबाद हाईकोर्ट में चल रही है। अभी मुस्लिम पक्ष की ओर दलीलें दी जा रही हैं। इसके बाद हिंदू पक्ष की ओर अपना पक्ष रखा जाएगा। आज शाही ईदगाह कमेटी के वकील कोर्ट में पक्ष रखेंगे।  

श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में आज जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच सुनवाई करेगी। दोपहर 2ः00 बजे कोर्ट नंबर 89 में सुनवाई की जाएगी। शाही ईदगाह कमेटी के वकील कोर्ट में अपना पक्ष रखेंगे। शाही ईदगाह परिसर की जमीन मंदिर ट्रस्ट को सौंपने की मांग की गई है। पिछली सुनवाई के दौरान न्यायमूर्ति मयंक कुमार जैन के समक्ष मुस्लिम पक्ष की ओर से सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता तसनीम अहमदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बहस की थी। सिविल वादों पर मस्जिद पक्ष के अधिवक्ता नसईरूज्जमा, मंदिर पक्ष के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन, अधिवक्ता हरे राम त्रिपाठी, प्रदीप शर्मा, महेंद्र प्रताप सिंह, न्यायमित्र वरिष्ठ अधिवक्ता मनीष गोयल कोर्ट में मौजूद थे।

PunjabKesari
कोर्ट में दाखिल 18 अर्जियों की एक साथ हो रही सुनवाई
जस्टिस मयंक कुमार जैन की सिंगल बेंच सभी मामले में दाखिल सभी 18 अर्जियों की एक साथ सुनवाई कर रही है। मुस्लिम पक्ष की ओर से दलील दी जा रही है कि हिंदू पक्ष की ओर से दाखिल याचिकाएं पोषणीय नहीं है। 1968 में हुए समझौते को लेकर भी मुस्लिम पक्ष ने दलीलें पेश की थी। कहा था कि इसके तहत केशव देव कटरा की 13.7 एकड़ जमीन शाही ईदगाह मस्जिद को दी गई है। मुस्लिम पक्ष ने प्लेसेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 और लिमिटेशन एक्ट का भी हवाला दिया है।

यह भी पढ़ेंः CM Yogi Adityanath: आज ग्रेटर नोएडा आएंगे सीएम योगी, प्रबुद्ध सम्मेलन को करेंगे संबोधित
आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान शुरू होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार कर रहे है। इसी के चलते आज सीएम योगी ग्रेटर नोएडा आएंगे और प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल होंगे और जनता को संबोधित करेंगे। सीएम के इन कार्यक्रमों को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई है।

​​​​​​​

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!