ग्रेटर नोएडा: दर्द से कराह रही महिला के लिए फरिश्ता बनीं नर्स, सड़क पर कराया प्रसव

Edited By Ajay kumar,Updated: 28 Feb, 2024 09:20 PM

greater noida nurses delivered pain stricken woman on the road

ग्रेटर नोएडा में भीड़भाड़ वाले परी चौक से गुजर रही दो प्रशिक्षित नर्स ने बीच रास्ते में रुक कर 33 वर्षीय महिला का आपात स्थिति में प्रसव कराया। यह घटना मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर हुई जब एक निजी कंपनी में काम करने वाला प्रशांत शर्मा प्रसव...

नोएडा: ग्रेटर नोएडा में भीड़भाड़ वाले परी चौक से गुजर रही दो प्रशिक्षित नर्स ने बीच रास्ते में रुक कर 33 वर्षीय महिला का आपात स्थिति में प्रसव कराया। यह घटना मंगलवार को ग्रेटर नोएडा में परी चौक पर हुई जब एक निजी कंपनी में काम करने वाला प्रशांत शर्मा प्रसव पीड़ा से गुजर रही अपनी पत्नी रोशनी शर्मा की मदद के लिए गुहार लगा रहा था। मदद के लिए उसकी गुहार सुनकर नजदीकी शारदा हॉस्पिटल में काम करने वाली नर्स ज्योति और रेनू देवी ने परी चौक पर ही सड़क किनारे महिला का प्रसव कराया। महिला ने एक बच्ची को जन्म दिया है।

जब मैं वहां पहुंची तो महिला प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी: नर्स देवी
नर्स देवी ने बताया कि वह कासना से ड्यूटी पर जा रही थी। जब वह परी चौक पर ऑटो से उतरी तो उसने एक महिला को सड़क पर पड़े हुए देखा और उसका पति लोगों से मदद मांग रहा था। रेनू ने कहा, ‘‘जब मैं वहां पहुंची तो महिला प्रसव पीड़ा से गुजर रही थी। मैंने अपने साथ काम करने वाली नर्स ज्योति को फोन किया जो ड्यूटी के लिए जा रही थी और वह जल्द ही वहां पहुंच गयी। हमने लोगों को बताया कि हम शारदा हॉस्पिटल की नर्स हैं। पहले, हमने महिला को एक अन्य महिला की मदद से शॉल से ढका और उसके बाद हम दोनों ने महिला का प्रसव कराया।'' उन्होंने कहा, ‘‘प्रसव के बाद हमने बच्चे को उसके पिता की जैकेट में ढका और एक ऑटो से अस्पताल जाने लगे। ऑटो में महिला को दर्द होने लगा लेकिन हमने उसे जगाए रखा और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया।''

दोनों नर्स ने प्रसव के बाद अस्पताल को सूचित किया
शारदा हॉस्पिटल के प्रसूतिशास्त्र विभाग में वरिष्ठ परामर्शक डॉ. रुचि श्रीवास्तव ने कहा कि दोनों नर्स ने प्रसव के बाद अस्पताल को सूचित किया। उन्होंने बताया, ‘‘जैसे ही वे महिला और बच्चे को लेकर आए, हमने तुरंत उपचार शुरू कर दिया। बच्चे का वजन करीब 2.50 किलोग्राम है। यह महिला का दूसरा बच्चा है और अब दोनों स्वस्थ हैं।'' डॉ. श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘महिला का कासना के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था लेकिन उसे बताया गया कि उसका बच्चा सीजेरियन होगा। वहां से वह लुक्सर में अपने घर गयी। सुबह उसे प्रसव पीड़ा होने लगी और जैसे ही वह परी चौक पहुंची तो वह सड़क पर गिर गयी। हम शुक्रगुजार हैं कि उन्हें वक्त पर अस्पताल लाया गया।'' शारदा हॉस्पिटल के प्रवक्ता अजीत कुमार ने बताया कि शारदा विश्वविद्यालय के कुलपति पी के गुप्ता ने दोनों नर्स को एक प्रमाणपत्र और 5,100 रुपये का ईनाम दिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!