गांधी परिवार सनातन विरोधी... स्मृति ईरानी बोलीं- ‘कांग्रेस का डर अमेठी और रायबरेली से कमल का फूल खिलाने में होगा मददगार’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Apr, 2024 07:08 PM

gandhi family is anti sanatan smriti irani said

अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटी केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में रायबरेली के सलोन  विधानसभा के क्षेत्रों में लगातार विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं।

Rae Bareli News: अमेठी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव की तैयारियों में जुटी केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र में रायबरेली के सलोन  विधानसभा के क्षेत्रों में लगातार विभिन्न मंडलों में कार्यकर्ताओं से मिल रही हैं।
PunjabKesari
प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा दिया...आज रामनवमी की शुभकामनाएं दे रहे
अमेठी की सांसद व भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने राम मंदिर के  प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण ठुकरा दिया। अब वोट लेने की बारी आई तो रामनवमी की शुभकामनाएं दे रहे हैं और मंदिर-मंदिर खेल रही कांग्रेस ने अभी तक अमेठी और रायबरेली लोकसभा सीट पर उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। राहुल गांधी व गांधी परिवार सनातन विरोधी है। सरकार की विकास की नीति एवं संकल्प पत्र को घर-घर तक पहुंचाने के लिए सलोन विधानसभा के छतोह मंडल, डीह मंडल में कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी बैठक की। स्मृति ईरानी ने भाजपा के पूर्व विधायक स्वर्गीय दल बहादुर कोरी एवं सलोन विधायक अशोक कुमार कोरी के निवास स्थान बिजौली में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया।
PunjabKesari
आज अमेठी में नेता नहीं हर व्यक्ति वीआईपी
स्मृति ईरानी अपने सरकार की उपलब्धियां को गिनाते हुए बताया कि डीह ब्लॉक में हमने पिछले 5 सालों से 23 हजार से ज्यादा शौचालय और पूरे अमेठी क्षेत्र में चार लाख से ज्यादा शौचालय बनवाया। डीह ब्लॉक के अंतर्गत 5140 घर व पूरी अमेठी में 1 लाख 14 हजार घर बनवाया। मुफ्त का राशन, कोरोना की वैक्सीन देने वाले नेता का नाम नरेंद्र दामोदर दास मोदी है। कोरोना काल में बिना भेदभाव के सभी के कोरोना टीका लगा। यह भाजपा परिवार में ही संभव है कि बिना भेदभाव के सभी जाति धर्म को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाएं मिलें। आज आलम यह है कि अमेठी में नेता नहीं हर व्यक्ति वीआईपी है। 4 जून को कमल का फूल खिलेगा और एक सप्ताह के अंदर सलोन विधानसभा के अंदर कैंप कार्यालय बनेगा ताकि कार्यकर्ताओं को गौरीगंज न जाना पड़े। तीसरा इंजन अमेठी से लगना चाहिए इसी संकल्प के साथ प्रत्येक वोटर के घर-घर जाना है। अमेठी है तैयार फिर एक बार मोदी सरकार का नारा वायनाड तक जाना चाहिए।

जो जीतने के बाद गायब रहा वो अमेठी फिर आएगा बांटने, छांटने
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी वायनाड का चुनाव होने के बाद 26 तारीख को अमेठी आएंगे और धर्म और जाति के नाम पर बांटने का दुस्साहस करेंगे। राहुल गांधी सनातन विरोधी है । इनके परिवार ने कोर्ट में एफिडेविड दे दिया कि भगवान राम का कोई अस्तित्व नहीं है। राहुल गांधी ऐसे सांसद हैं जो भारत के टुकड़े होने का समर्थन करते थे। जो जीतने के बाद गायब रहा वो अमेठी फिर आएगा बांटने, छांटने। जब राहुल गांधी अमेठी से प्रत्याशी होंगे तब उनका पर्दाफाश होगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के प्रचार को अभी 30 दिन बचा है भारत की राजनीति में पहली बार ऐसा हुआ है कि कांग्रेस ने अभी तक अपने प्रत्याशी घोषित नहीं किया यही संकेत है कि इस बात को कांग्रेसी स्वीकार करती है कि मेरी हार निश्चित है इसीलिए प्रत्याशी अभी तक घोषित नहीं किया। कांग्रेस का यही डर अमेठी और रायबरेली से कमल का फूल खिलाने में मददगार साबित होगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!