Bulandshahr News: पहले कबूल... कबूल... कबूल... और उसके महज 5 घंटे में तलाक, जानिए क्या है पूरा मामला?

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Jan, 2024 10:51 AM

first accept  accept  accept  and then divorce in just 5 hours

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पहले कबूल... कबूल... कबूल... और उसके महज 5 घंटे में तलाक... तलाक... तलाक...। जी हां ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले...

(वरुण शर्मा)Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां पहले कबूल... कबूल... कबूल... और उसके महज 5 घंटे में तलाक... तलाक... तलाक...। जी हां ताजा मामला उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से सामने आया है, जहां बुलंदशहर के औरंगाबाद में शादी-ए-खाना-आबादी में हुई महज मामूली सी बात तलाक का सबब बन गई।

दादी को कुर्सी से उठाया, निकाह के बाद तलाक
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, औरंगाबाद निवासी युवती का दिल्ली के सीलमपुर निवासी युवक से 27 जनवरी को निकाह होना मुकर्रर हुआ था। तय समय पर बारात वधु पक्ष की दहलीज पर पहुंची, गर्मजोशी से सारी रस्में निभाई गईं और बारातियों के भोजन के बाद काज़ी ने दूल्हा-दुल्हन का निकाह भी पढ़ाया। मगर निकाह पढ़ाने के कुछ घंटों के बाद ही शादी की खुशियां उस वक्त रंज में तब्दील हो गईं जब दूल्हे ने हाथों पर मेहंदी लगाए बैठी दुल्हन को एक मामूली सी बात पर तलाक दे दिया।

घरातियों ने पूरी बारात को बनाया बंधक
बताया जा रहा है कि बारात में दूल्हे के साथ आई उसकी दादी से वधु पक्ष के किसी व्यक्ति ने कुछ देर के लिए वह कुर्सी मांग ली जिसपर वो बैठी हुई थी। इसी बात को लेकर हंगामा इतना बढ़ गया कि शादी के कुछ ही घंटों में तलाक की नौबत आ गई। बताया गया है कि दादी से कुर्सी मांगने को वर पक्ष के लोगों ने घोर अपमान माना जबकि इसी बात से खफ़ा होकर दूल्हे ने शादी तोड़ दी। वहीं, जब वधु पक्ष को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने मैरिज होम में अंदर से ताला जड़ते हुए दूल्हे समेत बारातियों को बंधक बना लिया, हालांकि की दूल्हे पक्ष द्वारा शादी में हुए खर्च अदा करने की बात पर दोनों पक्षों में सहमति बनी और तलाक के बाद बारात वापस दिल्ली लौट सकी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!