Ghaziabad: चाचा सहित परिवार के 4 सदस्यों की हत्या करने के जुर्म में आरोपी को मौत की सजा, 80 हजार रुपए लगा जुर्माना

Edited By Harman Kaur,Updated: 13 Mar, 2024 06:25 PM

death sentence to the accused for killing 4 family members including uncle

Ghaziabad: जिले की एक अदालत ने 10 लाख रुपए उधार देने से इनकार करने पर अपने चाचा समेत परिवार के चार सदस्यों की हत्या......

Ghaziabad: जिले की एक अदालत ने 10 लाख रुपए उधार देने से इनकार करने पर अपने चाचा समेत परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के जुर्म में एक व्यक्ति को मौत की सजा सुनाई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 80 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

जिला सरकारी वकील (डीजीसी) राजेश चंद शर्मा ने कहा कि अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश-2 पवन कुमार की अदालत ने मंगलवार को आरोपी अय्यूब को अपने चाचा सहित परिवार के चार सदस्यों की हत्या के लिए मौत की सजा सुनाई। उन्होंने बताया कि अदालत ने अय्यूब पर 80 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया। शर्मा ने बताया कि यह हत्याकांड 2021 में 27 और 28 जून की दरम्यानी रात में लोनी के टोली मोहल्ले में हुआ था। कपड़ा व्यापारी अय्यूब अपने चाचा रहीसुद्दीन के घर पहुंचा था और कर्ज के रूप में दस लाख रुपए मांगे थे, लेकिन उसके चाचा ने देने से इनकार कर दिया। शर्मा ने कहा, अय्यूब ने देर रात गुस्से में आकर गोली मारकर अपने चाचा, दो चचेरे भाइयों-- अज़हरुद्दीन एवं इमरान तथा चाची फातिमा की हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि अय्यूब ने अज़हरुद्दीन की पत्नी अफसाना पर भी गोली चलाई लेकिन गोली पिस्तौल की बैरल में फंस गई और वह बच गई । उनके अनुसार सभी चार घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। हत्या करने के बाद अय्यूब मौके से फरार हो गया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अय्यूब को गिरफ्तार किया था। अदालत के सामने 15 गवाह पेश किए गए और मंगलवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपना फैसला सुनाया।

ये भी पढ़ें.....
- मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने अपने घर के बाहर शुरू किया कांग्रेस के खिलाफ धरना, जानिए क्या है मामला?

कवियत्री मधुमिता शुक्ला की बहन निधि शुक्ला ने अपने घर पर कांग्रेस विरोधी बैनर लगाकर धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को अमरमणि त्रिपाठी के बेटे अमनमणि त्रिपाठी को दो दिन पहले कांग्रेस में शामिल कराए जाने पर विरोध जताया। उनका कहना है कि वह नौ साल से कांग्रेस में हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!