काशी में उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम, माँ गंगा की आरती आगामी 15 फरवरी तक के लिए स्थगित

Edited By Mamta Yadav,Updated: 11 Feb, 2025 08:29 PM

crowds of devotees gathered in kashi

भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी में विशेष तौर पर मौनी अमावस्या के बाद से ही महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर देखा जा रहा है। काशी में उमड़ रहे लोगों के अपरम्पार जनसैलाब को देखते हुए माँ गंगा की रोज़ाना होने वाली आरती आगामी 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई...

Varanasi Ganga Arti, (विपिन मिश्रा): भगवान विश्वनाथ की नगरी काशी में विशेष तौर पर मौनी अमावस्या के बाद से ही महाकुंभ के पलट प्रवाह का असर देखा जा रहा है। काशी में उमड़ रहे लोगों के अपरम्पार जनसैलाब को देखते हुए माँ गंगा की रोज़ाना होने वाली आरती आगामी 15 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई है। गंगा आरती देखने के लिए उमड़ने वाली भारी भीड़ व किसी अनहोनी की आशंका के मद्देनजर आरती समितियों ने यह निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि इसके पहले भी 4 दिनों के लिए आरती बन्द होने की घोषणा की गई थी, मगर दबाव कम होने पर आरती स्थगन रद करना पड़ा। हालंकि रोज़ की तरह ही आज भी दोपहर गंगा घाटों की धुलाई करके गलीचे तक बिछा लिए गए थे, लेकिन शाम को अचानक आरती संबंधित सभी औपचारिकताओं को बंद करके जल पुलिस और समितियों ने लाउडस्पीकर से बकायदा जब यह सूचना प्रसारित करने लगे कि गंगा आरती आज से आगामी 15 फरवरी तक स्थगित कर दी गई है, लिहाज़ा यात्री घाट खाली करके अपने गंतव्य की ओर रवाना हो। यह सूचना सूनकर सभी स्तब्ध रह गए।

उधर, गंगा में नौका संचालन सुबह 5 बजे से रात 8 बजे की बजाय अब शाम 6 बजे तक ही नौका संचालन किया जाएगा।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!