CM योगी का दावा, बिजली सप्लाई में खत्म किया VIP कल्चर

Edited By Punjab Kesari,Updated: 04 Jun, 2017 07:35 PM

cm yogi claims  electricity culture ended in vip culture

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति में....

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज दावा किया कि उनकी सरकार ने पूरे राज्य में बिजली आपूर्ति में ‘एकरूपता’ लाकर वीआईपी संस्कृति खत्म कर दी है, जबकि पूर्ववर्ती सरकार में ‘केवल पांच जिलों’ में चौबीसों घंटे बिजली उपलब्ध कराई जाती थी और वह भी बाकी जिलों की कीमत पर।

मुख्यमंत्री ने ‘वीआईपी संस्कृति’ के बारे में बोलते हुए किसी पार्टी का नाम नहीं लिया। हालांकि उनकी यह टिप्पणी सपा और बसपा के संदर्भ में देखी जाती है जो बारी बारी से एक दशक से भी अधिक समय तक उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ रहीं और इनके शीर्ष नेताओं के गृह जिलों को चौबीसों घंटे बिजली आपूर्ति की जाती रही। प्रदेश में 936 करोड़ रुपए की लागत से 14 विद्युत उप केन्द्रों का लोकार्पण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार सभी 75 जनपदों में बिजली वितरण की समान व्यवस्था लागू करेगी और अक्तूबर, 2018 तक सभी क्षेत्र में 24 घंटे बिजली आपूर्ति के लक्ष्य की दिशा में हम बढ़ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना की तर्ज पर हमारी सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएगी। हमें एक एेसी व्यवस्था विरासत में मिली थी जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों में खराब ट्रांसफार्मरों को बदलने में महीनों और शहरी क्षेत्रों में एेसे ट्रांसफार्मरों को बदलने में कई दिन लग जाते थे। अब लोग एक टोल-फ्री नंबर 1912 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में 48 घंटे में और शहरी क्षेत्रों में 24 घंटे में एेसे ट्रांसफार्मर बदल दिए जाएंगे।

योगी ने कहा कि हम ग्रामीण इलाकों खासकर बुंदेलखंड जैसे क्षेत्रों के ग्रामीण इलाकों में कम वोल्टेज की समस्या दूर करने की कोशिश कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर 10 किलोवाट तक के मीटर रखने वाले उपभोक्ताओं को स्वयं ऑनलाइन बिल बनाकर भुगतान करने की सुविधा और प्रीपेड मीटर को आनलाइन रीचार्ज करने की सुविधा का भी उद्घाटन किया और बिजली बिल के आनलाइन भुगतान को लेनदेन शुल्क से मुक्त करने की भी घोषणा की।

कार्यक्रम में मौजूद उर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि राज्य में अभी तक 5100 ट्रांसफार्मर अपग्रेड किए जा चुके हैं, जबकि 8000 ट्रांसफार्मर को अपग्रेड करने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं 5 लाख नए कनेक्शन के लक्ष्य के उलट 5 लाख 65 हजार नए कनेेक्शन दिए गए हैं। मुख्यमंत्री की 2 दिवसीय इलाहाबाद यात्रा शाम संपन्न हो रही है। यात्रा के दूसरे दिन योगी, मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक सहित शीर्ष अधिकारियों के साथ इलाहाबाद मंडल में आने वाले सभी जिलों में कानून व्यवस्था और विकास गतिविधियों की समीक्षा कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!