केंद्रीय निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस; राजीव कुमार बोले- 'हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयारी कर चुके हैं'

Edited By Pooja Gill,Updated: 02 Mar, 2024 02:13 PM

central election commission press

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग की एक टीम तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची थी। आज टीम के दौरे का तीसरा दिन है। चुनाव तैयारियों को लेकर...

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार की अगुवाई में चुनाव आयोग की एक टीम तीन दिवसीय दौरे पर लखनऊ पहुंची थी। आज टीम के दौरे का तीसरा दिन है। चुनाव तैयारियों को लेकर जानकारी देने के लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस कांफ्रेंस की है। इस की शुरुआत मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने की। इस दौरान उन्होंने बताया कि 'हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयारी कर चुके हैं।'

इस प्रेस कांफ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि हम निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव के लिए तैयारी कर चुके हैं। सभी राजनीतिक दलों की बराबर की भागीदारी तय की है। सात राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से बात हुई है। उन्होंने कहा, राजनीतिक दलों ने मांग की है कि चुनाव में नियमों का उल्लंघन न हो। डीएम स्तर के नीचे के अधिकारी भी जिम्मेदार घोषित किया जाये। पुलिस की भूमिका पर भारत निर्वाचन आयोग नजर रखे। राजनीतिक दलों का कहना था कि चुनाव के खर्चे चेक के माध्यम से हो। मतदाता सूची में काम अभी भी होना चाहिए। बड़े और कई तल के भवनों को मतदान केंद्र बनाना चाहिए। ज्यादा से ज्यादा जागरूकता अभियान चलाया जाये और कोई राजनीतिक दल ईवीएम का विरोध नहीं कर रहा, लेकिन इसे और प्रभावी बनाया जाये।

PunjabKesari
चुनाव खर्च चेक के माध्यम से होगा: राजीव कुमार
प्रेस कांफ्रेंस में राजीव कुमार ने कहा, यूपी के सभी वोटर्स का अभिनंदन। 2024 के चुनाव की तैयारियों की हमने समीक्षा की। प्रलोभन मुक्त और पारदर्शी निष्पक्ष चुनाव के लिए हमने बैठक की। यूपी देश का सबसे बड़ा प्रदेश है और महत्वपूर्ण भी है। पहले दिन हमने 7 राजनीतिक दलों से मुलाकात की। 2024 में सभी को समान अवसर मिलेंगे।अफसरों और पुलिस को निष्पक्ष तरीके से काम करने का निर्देश है। चुनाव में धन और बाहुबल का प्रयोग नहीं होगा। सभी चुनाव खर्च चेक के माध्यम से होगा। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची पर काफी मेहनत हुई है। मतदाताओं के लिए बूथों पर व्यवस्था की जाएंगी।

'विकलांग को घर से वोट करने की होगी सुविधा'
राजीव कुमार ने कहा, ईवीएम को लेकर भी कुछ आशंकाएं थी। ईवीएम का मूवमेंट सरकारी गाड़ी में ही हो ऐसी मांग पार्टियों की थी। बूथ पर वोटिंग की संख्या भी बताई जाए। 16 जून को 2024 को लोकसभा कार्यकाल समाप्त हो रहा है। यूपी में 15.29 करोड़ मतदाता हैं। 1620012 पोलिंग बूथ यूपी में है। यूपी में कुछ बूथ महिलाओं और डिसेबल के लिए होंगे। 85 वर्ष को घर से वोट कराने की सुविधा दी जाएगी। 40% से अधिक विकलांग को घर से वोटिंग कर सकेंगे। मल्टीस्टोरी में अलग से बूथ बना रहे।कम मत प्रतिशत वाली जगहों पर जिला निर्वाचन अधिकारी खुद जाएंगे।

PunjabKesari
चुनाव के लिए तीन एप्लिकेशन लाये जा रहे हैः आयोग
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने प्रेस वार्ता में कहा, चुनाव के लिए तीन एप्लिकेशन लाये जा रहे है, हम प्रलोभन मुक्त निष्पक्ष चुनाव की तैयारी कर रहे है। इस एप्लिकेशन के माध्यम से मतदाता चुनाव में होने वाले प्रलोभन शराब, पैसों के बारे में सीधे चुनाव आयोग से शिकायत कर सकता है। वोटर हेल्पलाइन दूसरा एप्लिकेशन है जिससे वोटर अपनी जानकारी ले सकता है। नो योर कैंडिडेट एप्लिकेशन के माध्यम से वोटर जानकारी ले सकता है। इसमें कैंडिडेट की सारी बैकग्राउंड होंगी। प्रत्याशी को अपनी बैकग्राउंड क्रिमिनल केसेज़ की जानकारी तीन बार पब्लिश करवानी होगी। उत्तर प्रदेश के 30 जिलों की सीमा नौ राज्यो से लगती है। 7 जिलो की सीमा पड़ोसी देश नेपाल से लगती है, यहां बॉर्डर पर सारी सुरक्षा एजेंसियां काम करेंगी। जीएसटी ई वे बिल देखेगा। एयरपोर्ट पर सबकी सघनता से जांच होगी। कुछ के हेलीपैड पर चार्टर प्लेन आते है वहां भी सुरक्षा होगी। आरबीआई से कहा गया है बैंको की कैश वैन शाम को 5,6 बजे बाद नहीं चलेंगी। डिजिटल ट्रांजेक्शन के अलावा कैंडिडेट को 200 चेक की बुक की सुविधा दी जाएगी। निष्पक्ष चुनाव के लिए डीएम एसपी की जिम्मेदारी होगी। ईवीएम सिर्फ सरकारी गाड़ियों में ही जाएंगी।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!