ज्ञानवापी में मूर्ति-कलश मिलने की अफवाहों पर लगाए रोक वरना सर्वेक्षण का करेंगे बहिष्कार... AIM की चेतावनी

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Aug, 2023 11:23 PM

ban the rumors of idol urn being found in gyanvapi or will boycott the survey

अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने रविवार को ज्ञानवापी में जारी भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का बहिष्कार करने की धमकी देते हुए कहा कि मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है कि मस्जिद परिसर के तहखाने में मूर्ति, त्रिशूल और कलश मिले...

Varanasi News: अंजुमन इंतजामिया मस्जिद कमेटी ने रविवार को ज्ञानवापी में जारी भारतीय पुरातत्व विभाग (एएसआई) के वैज्ञानिक सर्वेक्षण का बहिष्कार करने की धमकी देते हुए कहा कि मीडिया में अफवाह फैलाई जा रही है कि मस्जिद परिसर के तहखाने में मूर्ति, त्रिशूल और कलश मिले हैं। .
PunjabKesari
मुस्लिम समुदाय में भय का माहौल
मुस्लिम पक्ष के वकील अखलाक अहमद ने रविवार को कहा कि ज्ञानवापी मस्जिद के रोजमर्रा के मामलों का प्रबंधन करने की जिम्मेदार अंजुमन इंतजामिया मस्जिद (एआईएम) समिति के संयुक्त सचिव सैयद मोहम्मद यासीन ने एक बयान जारी कर कहा है कि मीडिया के एक वर्ग में अफवाहें फैलाई जा रही हैं कि शनिवार को एएसआई सर्वेक्षण के दौरान ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एक तहखाने के नीचे मूर्ति, त्रिशूल और कलश पाए गए। इन अफवाहों ने मुस्लिम समुदाय में भय का माहौल पैदा कर दिया है और उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाई है।
PunjabKesari
गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने गत शुक्रवार को ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के एएसआई सर्वे पर रोक लगाने से इनकार कर दिया था। इससे पहले, उच्च न्यायालय द्वारा इसी मांग को लेकर मुस्लिम पक्ष की ओर से दायर याचिका को खारिज किए जाने के बाद शुक्रवार को परिसर में सर्वे की कार्यवाही शुरू की गई थी। सर्वे के पहले दिन मुस्लिम पक्ष ने इसका बहिष्कार किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!