UP में कुत्तों की 23 खूंखार नस्लों पर लगा बैन, इन ब्रीड के कुत्तों के पालन और ब्रिकी पर रोक

Edited By Harman Kaur,Updated: 27 Mar, 2024 05:04 PM

ban on 23 dangerous breeds of dogs in up

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुत्तों के काटने से हो रही मौतों को देखते हुए योगी सरकार ने अहम कदम उठाया है.....

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कुत्तों के काटने से हो रही मौतों को देखते हुए योगी सरकार ने अहम कदम उठाया है। यूपी सरकार ने केंद्र सरकार के सुझाव पर क्रूर मानी जानी वाली कुत्तों की 23 प्रजातियों के आयात, प्रजनन और बिक्री पर रोक लगाने का आदेश जारी किया है। सभी नगर निगमों, प्रशासन और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारियों को एक पत्र भेजकर यह आदेश जारी कर इसका पालन कराने के आदेश दिया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि पशुपालन और डेयरी विभाग ने हित धारक संगठनों और विशेषज्ञों की टीम सदस्यों के साथ पशुपालन आयुक्त की अध्यक्षता में एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया था। इस समिति ने कुत्तों की कुछ नस्लों को खूंखार कुत्ते के रूप में पहचाना है, जो मानव जीवन के लिए खतरनाक है। कुत्तों की ऐसी कुल 23 प्रजातियां पाई गई है जो मानव जीवन के लिए बेहद ही खतरनाक हैं। वहीं, अब यूपी सरकार ने कुत्तों की इन 23 खतरनाक नस्लों पर प्रतिबंध लगाया दिया है। इनमें मिश्रित और क्रॉस नस्लों के डॉग शामिल हैं। जैसे- पिटबुल टेरियर, टोसा इनु, अमेरिकन स्टैफोर्डशायर, टेरियर, फिला ब्रासीलीरो, डोगो अर्जेंटीनो, अमेरिकन बुलडॉग, सरप्लानिनैक, जापानी टोसा और अकिता, मास्टिफ्स (बोरबुल्स), रॉटवीलर टेरियर्स रोडेशियन रिजबैंक, वुल्फ कुत्ते, कैनारियो, अकबाश कुत्ता, भॉस्को गार्ड कुत्ता, बोअरवेल, कांगल, मध्य एशियाई शेफर्ड डॉग (ओवचाको), कोकेशियान शेफर्ड डॉग (ओवचाकी), दक्षिण रूसी शेफर्ड कुत्ता (ओवचाका), टॉर्नजैक, केन कोरो और उस प्रकार का हर कुत्ता जिसे आमतौर पर एक बैन डॉग (या बैडोग) जाना जाता है।
PunjabKesari
अब सरकार के निर्देश मुताबिक, कोई भी कुत्तों की इन 23 नस्लों को न तो आयात कर सकते हैं न ही प्रजनन और न ही ब्रिकी। वहीं, इन कुत्तों की नस्लों को रखने के लिए कोई लाइसेंस या परमिट जारी न करने के भी सख्त निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें.....
- सीएम योगी ने किया अरुण गोविल के हित में प्रचार, कहा- नई पहचान बन चुका है मेरठ

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बुधवार को मेरठ दौरे पर पहुंचे हैं। जहां उन्होंने CCSU में आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि आज पीएम के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है। आज यूपी को दुनिया सम्मान की नजर से देखती है। उन्होंने कहा कि मेरठ अब नई पहचान बन चुका है। मेरठ इतिहास बनने वाला है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!