Baghpat: पुलिस दबिश के दौरान आरोपी की मां और दो बहनों ने खाया जहर, बड़ी बहन की मौत... हालत गंभीर

Edited By Mamta Yadav,Updated: 25 May, 2022 10:30 AM

baghpat during police raid accused s mother and two sisters ate poison

उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार को पुलिस दबिश के दौरान आरोपी की मां और दो बहनों द्वारा कथित तौर पर जहर खाने का मामला सामने आया है। पुलिस हालत बिगडने पर तीनों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने...

बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र स्थित एक गांव में मंगलवार को पुलिस दबिश के दौरान आरोपी की मां और दो बहनों द्वारा कथित तौर पर जहर खाने का मामला सामने आया है। पुलिस हालत बिगडने पर तीनों को नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें मेरठ के अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां देर रात उपचार के दौरान बड़ी बहन ने दम तोड़ दिया।

बागपत के पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने बताया कि तीन मई को छपरौली गांव के एक ग्रामीण ने तहरीर दी थी कि उसकी बेटी को लेकर गांव का ही प्रिन्स नामक युवक फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस लड़के के घर लगातार दबिश दे रही है। उन्होंने बताया कि मंगलवार पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी व लड़की गांव में ही घर पर हैं। इस सूचना पर आज शाम करीब सात बजे पुलिस दबिश देने गई थी। जादौन ने बताया कि इसी दौरान घर में मौजूद आरोपी युवक की मां अनुराधा एवं दो बहनों ने सल्फास व चूहे मारने वाली दवा खा ली। पुलिस ने इनको पहले पास के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया वहां से उन्हें मेरठ के सुभारती अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। जहां देर रात उपचार के दौरान बड़ी बहन ने दम तोड़ दिया। वहीं मां और छोटी बहन की हालत गंभीर बताई जा रही है।

एसपी के अनुसार आरोपी युवक की मां एवं दो बहनों ने जहर क्यों खाया इसका अभी पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि अबतक प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी की मां और दोंनो बहनों को डर था कि आरोपी के नहीं पकड़े जाने पर पुलिस उनको हिरासत में ले सकती है। एसपी के अनुसार पुलिस दबिश के दौरान गांव के लोग भी मौजूद थे। उन्होंने दावा कि इस दौरान पुलिस ने आरोपी के परिजनों के साथ कोई अभद्र व्यवहार नहीं किया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!