mahakumb

रेलवे में ग्रुप D में आवेदन की डेट बढ़ी, अब इस तारीख तक अभ्यर्थी भर सकते हैं फॉर्म

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Feb, 2025 01:13 PM

application date for group d in railways extended now candidates

रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी रेलवे विभाग ने दी है। दरअसल, रेलवे में ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट पहले 22 फरवरी 2025 थी जिसे अब 1 मार्च 2025 तक...

Railway Recruitment Board: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी रेलवे विभाग ने दी है। दरअसल, (RRB Group D 2025) रेलवे में ग्रुप D के 32,438 पदों पर भर्ती निकली है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की लास्ट डेट पहले 22 फरवरी 2025 थी जिसे अब 1 मार्च 2025 तक के लिए एक्सटेंड कर दिया गया है। जो भी उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएं हैं वह एक बार फिर फॉर्म भर सकते है। इसके लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। विभाग के अनुसार अब एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद 3 मार्च 2025 तक फीस जमा करने का मौका दिया जाएगा। इसके अलावा फॉर्म में करेक्शन के लिए 4 से 13 मार्च 2025 तक का समय दिया जाएगा।

योग्यता
आरआरबी ग्रुप डी रिक्तियों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास, या एनसीवीटी/एससीवीटी-मान्यता प्राप्त संस्थानों से आईटीआई प्रमाण पत्र। RRB Group D 2025 आरआरबी ग्रुप डी पात्रता मानदंड 2025 के अनुसार, 18 और 36 वर्ष की आयु के उम्मीदवार पात्र हैं।ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) उम्मीदवारों को 5 वर्ष की आयु सीमा में  छूट दी जाएगी।

आवेदन शुल्क
विभाग ने सभी श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए अलग- अलग शुल्क लगाएं है। सामान्य श्रेणी के सभी अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है। सीबीटी में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क कटने के बाद 400 रुपये वापस कर दिए जाएंगे। वहीं पीडब्ल्यूबीडी, महिला, ट्रांसजेंडर, भूतपूर्व सैनिक और एससी/एसटी/आल्पसंख्यक समुदायों/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये है। सीबीटी में उपस्थित होने पर बैंक शुल्क कटने के बाद 250 रुपये वापस कर दिए जाएंगे।

 इन पदों पर होगी भर्ती
असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), असिस्टेंट ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल), असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पी.वे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), असिस्टेंट टीएल और एसी, असिस्टेंट ट्रैक मशीन, असिस्टेंट टीआरडी, पॉइंट्समैन और ट्रैकमेंटेनर-IV के पदों पर रेलवे विभाग भर्ती करेगा। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!