CM योगी की अपील- लोकतंत्र के महायज्ञ में वोट की दें आहुति, फिर करें जलपान

Edited By Ramkesh,Updated: 10 Feb, 2022 09:04 AM

appeal to cm yogi sacrifice your vote in the great sacrifice of democracy

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने पर प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।  पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में विधानसभा चुनाव के लिये गुरुवार को पहले चरण का मतदान शुरू होने पर प्रदेश के मतदाताओं से अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की है।  पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों की 58 विधानसभा सीटों पर आज सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। योगी ने मतदान शुरू होने से पहले इन क्षेत्रों के मतदाताओं से सोशल मीडिया के माध्यम से अपील की है कि वे मतदान में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।  


उन्होंने कहा, ‘‘आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है। आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा। आपका एक ‘वोट' अपराधमुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा। इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान' तब अन्य कोई काम।'' इस दौरान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी मतदाताओं से अपील करते हुए कहा, ‘‘आपका एक वोट उत्तर प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य का आधार है।

बता दें कि उप्र विधानसभा चुनाव 2022 के प्रथम चरण के मतदान हो रहे हैं। मैं प्रथम चरण की विधानसभाओं के समस्त मतदाताओं से अपील करता हूं कि कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए अपने क्षेत्र के विकास, सुशासन व समृद्धि के लिए अधिक से अधिक संख्या में मतदान केंद्र पहुंचकर मतदान अवश्य करें।'' उल्लेखनीय है कि इस चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा और हाथरस जिलों की 58 सीटों पर 10,833 मतदान केन्द्रों के 25,880 मतदान स्थलों पर मतदान हो रहा है। इस चरण में सायं 06:00 बजे तक होने वाले मतदान में 11 जिलों के 2.28 करोड़ मतदाता 73 महिला उम्मीदवारों सहित कुल 623 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद कर देंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!