Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Jan, 2025 04:54 PM
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से मस्जिद में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर थैले में सामान भरकर ले जा रहा है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब मस्जिद के इमाम ने नमाजियों के जाने के...
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से मस्जिद में चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की ये घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में देखा जा सकता है कि चोर थैले में सामान भरकर ले जा रहा है। घटना का खुलासा तब हुआ, जब मस्जिद के इमाम ने नमाजियों के जाने के बाद परिसर को चेक किया। फिलहाल, उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी है।
पूरा मामला मेरठ के थाना कोतवाली क्षेत्र का है। क्षेत्र की चेयरमैन वाली गली में स्थित मस्जिद में सुबह के वक्त फज्र की नमाज पढ़ने के लिए एक शख्स मस्जिद में दाखिल हुआ। उसने टोपी पहनी, वजू किया और अन्य नमाजियों के साथ बकायदा नमाज भी पढ़ी, मगर जब मस्जिद खाली हो गई तो उसने अपना असली रंग दिखा दिया। नामाज पढ़ने के बाद युवक ने मस्जिद में रखा कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान एक थैले में डाला और मौके से भाग निकला।
नमाजियों के जाने के बाद जब मस्जिद के इमाम शान मोहम्मद ने चेकिंग की तो काफी चीजें गायब मिलीं। जिसपर तुरंत ही इमाम ने मस्जिद कमेटी को सूचित किया। साथ ही इसकी जानकारी पुलिस को भी दी। मस्जिद के इमाम की तहरीर पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। बताया जा रहा है कि मस्जिद से स्टेबलाइजर, माइक के पास लगा एम्पलीफायर आदि महंगा सामान गायब है।