'भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ', अखिलेश यादव बोले- युवाओं की एकजुट शक्ति से हार जाएगी BJP

Edited By Harman Kaur,Updated: 26 Mar, 2024 12:16 PM

akhilesh yadav attacked bjp get rid of bjp get a job

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी......

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (JNUSU) के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सहयोगी संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की पराजय और अध्यक्ष पद पर दलित प्रत्याशी चुने जाने को PDA (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग) की सामूहिक जीत करार दिया है। अखिलेश यादन ने युवाओं को लोकसभा चुनाव में सतर्क रहने की अपील करते हुए कहा कि ईवीएम पर नजर रखें और ‘‘जीत का सुबूत दिए जाने तक आराम न करें।''

‘युवा विरोधी भाजपा सभी युवाओं की एकजुट शक्ति'' से हार जाएगी'
उन्होंने कहा कि ‘‘युवा विरोधी भाजपा सभी युवाओं की एकजुट शक्ति'' से हार जाएगी। JNUSU ने लगभग तीन दशक बाद रविवार को अपना पहला दलित अध्यक्ष चुना जो वाम समर्थित समूह से है। संयुक्त वामपंथी पैनल ने रविवार को जेएनयूएसयू चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) को सभी पदों पर शिकस्त दी। सपा प्रमुख ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' लिखा, ‘‘पीडीए की एकजुटता ने जेएनयू छात्र संघ चुनाव में समेकित रूप से सभी महत्वपूर्ण पदों पर जीत हासिल की है और भाजपा समर्थित एबीवीपी को भारी अंतर से बुरी तरह हराया है। दलित अध्यक्ष सहित सभी विजयी पदाधिकारियों और उन्हें चुनने वाले सजग, सतर्क मतदाता विद्यार्थियों को भी बहुत बधाई। जेएनयू की नकारात्मक छवि बनाने वालों को आगे भी यूँ ही हराते रहने एवं देशहित में सकारात्मक राजनीति का झंडा फहराते रहने के लिए शुभकामनाएं।''
PunjabKesari
सपा प्रमुख ने युवाओं से की ये अपील
उन्होंने कहा, ‘‘जेएनयू के छात्रों की तरह देश भर के युवा आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा राज में फैली ‘अभूतपूर्व बेरोजगारी', पेपर लीक होने की वजह से कहीं ‘नौकरी न मिलने की हताशा' और ‘चुनावी बॉन्ड' के रूप में फैले भाजपा के ‘अथाह भ्रष्टाचार' को हमेशा के लिए दूर करने के लिए, महंगी पढ़ाई एवं चतुर्दिक महंगाई से त्रस्त अपने परिवारों और आसपास के लोगों को भी भाजपा के खिलाफ मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।'' यादव ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा, ‘‘इस बार लोकसभा एवं अन्य चुनावों में युवा मतदान स्थल पर आखिरी क्षण तक फर्जी मतदान पर सजग निगाह रखने; ईवीएम के सील बंद होने; ईवीएम रखने के स्थान तक मशीनों के सुरक्षित पहुंचने; ⁠ईवीएम के गोदामों पर 24 घंटे हर तरफ से चतुर्दिक चौकीदारी करने, किसी को ईवीएम गोदामों के आस पास फटकने न देने के लिए लामबंद रहने; ⁠मतगणना के दिन सक्रिय रहकर हर तरह से नज़र रखने व ⁠चुनाव परिणाम आने एवं जीत का प्रमाण पत्र न मिल जाने तक डटे रहने का काम करें।"
PunjabKesari
भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ: अखिलेश यादव
उन्होंने कहा कि इस सजगता से ही ‘‘वोट की रक्षा'' की जा सकती है और जनता के हित में सकारात्मक परिणाम आ सकते हैं। यादव ने कहा, ‘‘इसीलिए अपने देश के भविष्य की रक्षा करने के लिए हम अपने अभियान ‘मतदान भी-सावधान भी' के तहत युवाओं से अपील करते हैं कि ‘न लापरवाही, न ढिलाई' और ‘जब तक जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं'।'' उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, "युवा विरोधी भाजपा को आप सभी ‘युवक-युवतियों की एकजुट शक्ति' हरा देगी। भाजपा हटाओ, देश बचाओ। भाजपा हटाओ, नौकरी पाओ। भाजपा हटाओ, भविष्य बचाओ। भाजपा हटाओ, संविधान बचाओ।'' चार साल के अंतराल के बाद हुए चुनाव में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (आइसा) के धनंजय ने 2,598 वोट हासिल करके जेएनयूएसयू अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की, जबकि एबीवीपी के उमेश सी अजमीरा ने 1,676 मत प्राप्त किए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!