अखिलेश का तंज, बोले- दारा सिंह के सपा में आने पर BJP वाले डिप्रेशन में...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 16 Jan, 2022 02:03 PM

akhilesh s taunt said bjp is in depression after dara singh joins sp

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि हम सब हम प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। दारा सिंह चौहान का स्वागत करता हूं। ये बहुत बड़ी लड़ाई है। सभी साथियों का स्वागत है। हम सब साथ आए...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज बीजेपी के बागी मंत्री दारा सिंह को सपा की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अखिलेश ने कहा कि हम सब हम प्रोटोकॉल का पालन करेंगे। दारा सिंह चौहान का स्वागत करता हूं। ये बहुत बड़ी लड़ाई है। सभी साथियों का स्वागत है। हम सब साथ आए और बीजेपी को जमानत जप्त कराएं। 
PunjabKesari
अखिलेश ने कहा कि डबल इंजन एक दूसरे से टकरा रहे हैं। बीजेपी ने साढ़े चार साल झूठ बोला है। दिल्ली और लखनऊ के इंजन आपस में टकरा रहे हैं। सबको पता है जमीं पर बीजेपी वाले कूटे जा रहे हैं। मुख्यमंत्री को न जानवर, नदी और न पेड़ पौधों से लगाव है। सपा अध्यक्ष ने कहा कि जनता के साथ मिलकर बीजेपी की विदाई करेंगे। सीएम योगी लॉयन सफारी का उद्घाटन नहीं करना चाहते थे।

 

उन्होंने कहा कि सही समय पर दारा सिंह जी को साथ लाए। बीजेपी वाले डिप्रेशन में चले गए हैं। बीजेपी विभाजन की राजनीती करते हैं। मैंने देखा कैसे बेमन से सीएम साहब खिचड़ी खा रहे थे, वोट के लिए खिचड़ी खा रहे हैं। तीन महिने के अंदर जातिगत जनगणना करेंगे। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!