70 साल पुराने सूखे कुंए में अचानक निकला पानी, लोगों ने कहा ‘चमत्कार’

Edited By ,Updated: 11 May, 2016 04:57 PM

70 year old dry wells water suddenly turned out people said miracle

आगरा में 70 साल पुराने कुंए में अचानक पानी आने से लोग उसे चमत्कार मानकर कुंए के पास भजन कीर्तन कर रहे हैं।

आगरा(बृज भूषण): आगरा में 70 साल पुराने कुंए में अचानक पानी आने से लोग उसे चमत्कार मानकर कुंए के पास भजन कीर्तन कर रहे हैं। लोगों का मानना है कि जो कुआं वर्षों से सूखा पड़ा था उसमें अचानक पानी आ जाए इसे चमत्कार ही कहेंगे। लोग इस पानी को बर्तनों में भरकर पीने और नहाने के लिए ले जा रहे हैं। इस चमत्कार को देखने के लिए कई गांव के लोग एकत्रित हुए हैं। 
 
दरअसल आगरा के शमशाबाद इलाके के गांव बलदेव में ठकुरी नाम के व्यक्ति के खेत में कई साल से एक सूखा कुआ पड़ा था। अचानक आज सुबह लोगों ने देखा की उस कुंए में ऊपर तक पानी आ गया। जबकि यहां आस-पास के कुओं में बहुत पहले ही पानी सूख चुका है। इस कुए में ऊपर तक पानी आने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई है। लोग उस कुंए को देखने के लिए दूर दराज से आने लगे हैं। महिला और पुरुष इसे चमत्कार मानकर कुंए के पास भजन कीर्तन करने लगे हैं। हर कोई इस बात को अचंभित मान रहा है क्योंकि इलाके में इस समय पानी की बेहद कमी है। कई फिट गहरा पानी है फिर अचानक ये कुआं ऊपर तक कैसे भर गया। जबकी आस-पास कोई भी इंजन या तालाब नहीं है। फिलहाल अब इस कुए में पानी निकलने पर लोग इसे आस्था मान भगवान का चमत्कार मान रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!