मुग़लसराय स्टेशन से 3 महीने का बच्चा चोरी, पुलिस ने नहीं दर्ज की रिपोर्ट

Edited By ,Updated: 21 Oct, 2015 09:14 PM

3 month old baby stolen from mughal sarai station no police report filed

बुधवार की भोर में एक महिला का दुधमुहा बच्चा मुग़लसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म संख्या-6 से ग़ायब हो गया।

वाराणसी/चंदौली(विवेक त्रिपाठी): बुधवार की भोर में एक महिला का दुधमुहा बच्चा मुग़लसराय रेलवे स्टेशन के प्लेटफ़ार्म संख्या-6 से ग़ायब हो गया। रोती बिलखती मां जब अपने बच्चे की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराने जीआरपी थाने पहुंची तो पुलिस ने उसे डांट-डंपट कर वहां से भगा दिया। घटना के कई घण्टे गुजर जाने के बाद भी जीआरपी ने मामला दर्ज नहीं किया। वहीं अपने बच्चे के वियोग में रोती बिलखती बेबस और लाचार मां स्टेशन पर हर आने जाने वाली ट्रेन में अपने बच्चे को ढूंढ रही है। 

दरअसल जिले सैयदराजा थानाक्षेत्र के जेठमलपुर गांव की तीन महिलाएं मीरज़ापुर मां विंध्यावासिनी जी के दर्शन के लिए गई हुई थी। वापसी में लौटते हुए सभी मुग़लसराय रेलवे स्टेशन पर उतर गईं। मंगलवार की देर रात जब सैयदराजा जाने के लिए उन्हें कोई ट्रेन नहीं मिली तो तीनों महिलाएं स्टेशन के प्लेटफ़ार्म संख्या-6 पर सो गईं। भोर में लगभग 2 बजे जब किरण देवी की आंख खुली तो उसका दुधमुंहा 3 माह का बच्चा ग़ायब था। बेसुध हुई मां ने अपनी साथ सोई महिलाओं को उठाया और प्लेटफ़ार्म का कोना-कोना छान मारा। जब बच्चा कहीं नहीं मिला तो रोती बिलखती मां फ़रियाद लेकर मुगलसराय राजकीय रेलवे पुलिस थाना पहुंची। जहां कुंभकर्णी नींद के नशे में चूर पुलिसकर्मियों ने आरामतलबी में ख़लल पड़ता देख महिलाओं को डांट-डपट कर वहां से भगा दिया। बच्चे के खो जाने से बदहवास हुई किरण देवी जब घर जाने को राज़ी नहीं हुई तो अन्य महिलाओं ने परिजनों को फ़ोन कर सूचना दी। बावजूद इसके जीआरपी के अधिकारी टस से मस नहीं हुए और महिला को थाने से भगा दिया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!