योगी ने दिया ‘मुगल संग्रहालय’ का नाम बदलने का आदेश, कंगना समेत इन नेताआें ने खूब सराहा

Edited By Ajay kumar,Updated: 15 Sep, 2020 08:14 PM

yogi orders to change the name of mughal museum kangana and goa cm appreciated

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में निर्माणाधीन मुगल संग्रहालय का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज कर दिया है।

आगरा: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा में निर्माणाधीन मुगल संग्रहालय का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम पर करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इसकी जानकारी खुद अपने ट्वीटर पर दी।

PunjabKesari

योगी ने ट्वीट कर कहा, ‘आगरा में निर्माणाधीन म्यूजियम को छत्रपति शिवाजी महाराज के नाम से जाना जाएगा। आपके नए उत्तर प्रदेश में गुलामी की मानसिकता के प्रतीक चिन्हों का कोई स्थान नहीं। हम सबके नायक शिवाजी महाराज हैं। जय हिन्द, जय भारत।’’

PunjabKesari

गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने की सरकार की सराहना 
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सराहना की है। मुख्यमंत्री सावंत ने हिंदी में ट्वीट कर कहा, ‘‘छत्रपति शिवाजी महाराज हमारे गौरव और युवाओं का आदर्श हैं। आगरा में स्थित संग्रहालय का नाम बदलकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सराहनीय कदम उठाया है।'

PunjabKesari
म्यूजियम का नाम शिवाजी करने को फडवणीस, कंगना ने सराहा 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगरा के ताजमहल में निर्माणाधीन मुगल म्यूजियम का नाम बदलकर छत्रपति शिवाजी म्यूजियम रखने पर महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस तथा फिल्म माफिया और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार पर हमला करने वाली फिल्म अभिनेत्री कंगना रनोट ने जमकर सराहा है। फडणवीस तथा कंगना के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एक ट्वीट को रिट्वीट भी किया तथा इसके समर्थन में अलग से ट्वीट भी किया। फडवणीस ने अपने ट्वीट में लिखा जय जिआऊ जय शिवराज छत्रपति शिवाजी महाराज की जय। दूसरी ओर कंगना रनौत ने अपने ट्वीट में योगी आदित्यनाथ के इस काम की सराहना की और अपना सम्बन्ध शिवाजी से बताया। 

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!