एक दूसरे की कमजोरियों को छिपाने के लिए सपा, कांग्रेस ने किया गठबंधन: आेवैसी

Edited By ,Updated: 23 Jan, 2017 07:13 PM

kmjoriane a second to hide the sp  the congress alliance  owaisi

एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन आेवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बने समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को ‘‘विरोधाभासों से भरा बताते हुए’’ कहा कि दोनों दलों ने अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए हाथ मिलाया है।

हैदराबाद: AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन आेवैसी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बने समाजवादी पार्टी-कांग्रेस गठबंधन को ‘‘विरोधाभासों से भरा बताते हुए’’ कहा कि दोनों दलों ने अपनी कमजोरियों को छिपाने के लिए हाथ मिलाया है। 

कांग्रेस की 105 सीटों में 20 सपा के
आेवैसी ने दावा किया कि गठबंधन के तहत कांग्रेस जिन 105 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, उनमें से 20 उम्मीदवार सपा के हैं जो कांग्रेस के चुनाव चिन्ह पर मैदान में हैं। दोनों दलों के बीच सीटों के बंटवारे के तहत सपा 298 जबकि कांग्रेस 105 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आेवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहदुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) भी उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ रही है।

एक दूसरे की कमजोरियों को छिपाने के लिए हुआ गठबंधन
आेवैसी ने एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘मूल रूप से यह विरोधाभासों से भरा है।’’ उन्होंने कहा कि गठबंधन का उद्देश्य अगर मुस्लिम वोट को मजबूत करना है तो 2014 के लोकसभा चुनाव में (उत्तर प्रदेश में) एक भी मुस्लिम उम्मीदवार को जीत क्यों नहीं मिली। आेवैसी ने कहा, ‘‘आपके (सपा एवं कांग्रेस) वोट को क्या हुआ? इसलिए कांग्रेस और सपा दोनों अपनी खुद की कमजोरी छिपाने की कोशिश कर रहे हैं।’’ 

अखिलेश कर रहे अपने कुशासन को ढंकने की कोशिश
 उन्होंने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने कुशासन को ढंकने की कोशिश कर रहे हैं और वह अपने वादे पूरे करने में नाकाम रहे हैं।’’ हैदराबाद से लोकसभा सदस्य ने कहा, ‘‘इसलिए उत्तर प्रदेश के लोग 2012 का (सपा का) चुनाव घोषणापत्र और 2013 के मुजफ्फरनगर दंगे तथा अपूर्ण वादों को याद करेंगे। मुसलमानों से किए गए आरक्षण के वादे का क्या हुआ? अखिलेश ने इसे आगे बढ़ाने के लिए एक भी समिति गठित नहीं की। लोग ये प्रासंगिक सवाल पूछेंगे।’’ 

अखिलेश की खुद प्रेशर कुकर जैसी स्थिति 
आेवैसी ने कल जारी किए गए सपा के चुनाव घोषणापत्र में शामिल गरीब महिलाओं को प्रेशर कुकर देने के वादे की तरफ इशारा करते हुए कहा, ‘‘वह (अखिलेश) खुद प्रेशर कुकर जैसी स्थिति में हैं।’’ उन्होंने अखिलेश सरकार की उपलब्धियों पर लोगों के सवाल उठाने की तरफ संकेत करते हुए कहा, ‘‘प्रेशर कुकर बांटने की जगह सपा की स्थिति खुद ही प्रेशर कुकर जैसी है।’’  

मुजफ्फरनगर दंगे को कोई कैसे भूल सकता है?
आेवैसी ने आरोप लगाया कि ‘‘2002 के गुजरात दंगे के दौरान राज्य की तत्कालीन नरेंद्र मोदी सरकार लोगों की जिंदगी बचाने में नाकाम रही जो कि एक सरकार का संवैधानिक कर्तव्य है और लोगों को गुजरात दंगों को नहीं भूलना चाहिए।’’  उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अखिलेश सरकार के शासनकाल में हुए मुजफ्फरनगर दंगे को कोई कैसे भूल सकता है? इसलिए यह इन सभी तथाकथित धर्मनिरपेक्ष दलों (कांग्रेस) की समस्या है कि चाहते हैं कि हम मुजफ्फरनगर को भूल जाएं क्योंकि उन्होंने समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन कर लिया है।’’ 

यूपी में नहीं हुआ विकास
आेवैसी ने कहा, ‘‘इसलिए उत्तर प्रदेश के लोग कभी भी मुजफ्फरनगर को नहीं भूलंंेगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वह (अखिलेश) विकास की बात करते हैं लेकिन विकास कहां है? चाहे वह अल्पसंख्यक हों या दलित, विकास समाज के गरीब वर्गों को छलने का शातिर औजार बन गया है।’’  यह पूछे जाने पर कि क्या उत्तर प्रदेश चुनाव मोदी सरकार के पिछले ढाई साल के प्रदर्शन का एक तरह का जनमत संग्रह होगा, आेवैसी ने कहा कि लोग प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री दोनों ही के प्रदर्शन को ध्यान में रखेंगे। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!