भारत दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था : राजनाथ

Edited By ,Updated: 10 Jun, 2016 02:22 PM

lucknow rajnath singh economy

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था करार देते हुए कहा कि गत वित्तीय वर्ष में चीन और अमेरिका से ज्यादा...

लखनऊ:  केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भारतीय अर्थव्यवस्था को दुनिया की सबसे तेजी से विकसित होती अर्थव्यवस्था करार देते हुए कहा कि गत वित्तीय वर्ष में चीन और अमेरिका से ज्यादा हिन्दुस्तान में निवेश हुआ है और वह दिन दूर नहीं जब यह मुल्क एक आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा।

गृह मंत्री ने यहां चारबाग रेलवे स्टेशन परिसर में वाई-फाई सुविधा तथा एकीकृत सुरक्षा प्रणाली के उद्घाटन अवसर पर कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी सरकार से पहले हमारे देश की अर्थव्यवस्था को लेकर नकारात्मक धारणा बनी थी। पूर्व में कच्छप गति से चलने वाली अर्थव्यवस्था वाजपेयी के शासन में 8.4 प्रतिशत विकास दर के रूप में सामने आई। उन्होंने कहा कि बीच के 10 वर्षाें में सकल घरेलू उत्पाद में गिरावट आई लेकिन पिछले 2 वर्षों में विकास दर 6 प्रतिशत के नीचे से बढ़कर 7.6 फीसद हो गई है। ‘‘कहना गलत ना होगा कि अगर अमेरिका दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है तो सबसे तेजी से विकसित होने वाली अर्थव्यवस्था भारत की ही है।’’

सिंह ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में भारत में चीन और अमेरिका से ज्यादा 51 अरब डालर का निवेश भारत में हुआ है। वह दिन दूर नहीं जब भारत एक आर्थिक महाशक्ति बन जाएगा। रेलवे को देश का ‘बेस्ट परफॉर्मिंग सेक्टर’ करार देते हुए गृह मंत्री ने कहा कि मंत्रालय के करिश्माई काम की बदौलत रेलवे में हाल में कई लाख करोड़ रुपए का निवेश हुआ है जितना शायद पहले कभी नहीं हुआ था। आने वाले वक्त में यहां के रेल यात्रियों को विकसित देशों से बेहतर रेल सुविधाएं मिलने लगेंगी।

उन्होंने कहा कि वाई-फाई की सुविधा से यात्री अपने छोटे-मोटे अनेक काम आसानी ट्रेन अथवा रेलवे स्टेशन पर बैठकर कर सकेंगे। गृह मंत्री ने रेल मंत्रालय से अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र लखनऊ में सर्कुलर ट्रेन चलाने की ख्वाहिश जाहिर करते हुए कहा कि एेसा करना किस हद तक मुमकिन है, इस बारे में रेल मंत्रालय को ही तय करना है। रेल राज्यमंत्री सिन्हा ने इस मौके पर कहा कि आम आदमी का साधन होने के कारण लोगों को रेलवे से बहुत अपेक्षाएं भी हैं। यह सच है कि यात्रियों की बढ़ी संख्या और यातायात में वृद्धि के अनुरूप नेटवर्क नहीं बन सका। इस मुश्किल को दूर करने के लिए केन्द्र सरकार ने विशेष रूप से ध्यान देते हुए काम शुरू किया है।

उन्होंने कहा कि पूर्व में रेलवे में सालाना औसतन 48 हजार करोड़ रुपए का निवेश होता था, मगर पिछले साल यह निवेश एक लाख करोड़ रुपए था, जो आने वाले वर्ष में एक लाख 21 हजार करोड़ रुपए  पहुंच जाएगा। सरकार का लक्ष्य वर्ष 2020 तक 8 लाख 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश प्राप्त करना है। सिन्हा ने कहा कि इस साल रेल बजट में उत्तर प्रदेश के लिए 27 हजार करोड़ रुपए की परियोजनाएं स्वीकृत हुई हैं। लखनऊ उत्तर रेलवे एवं पूर्वोत्तर रेलवे परिसरों में शुरू की गई वाई-फाई सेवा रेल मंत्रालय के  उपक्रम ‘रेलटेल’ और गूगल के साथ मिलकर स्थापित की गई है। रेलटेल और गूगल की शुरुआत में देश के 400 रेलवे स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू करने की योजना है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!