धनबाद: CM रघुवर सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हुए शामिल, की कई घोषणाएं

Edited By prachi,Updated: 16 Jan, 2019 06:21 PM

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das) धनबाद (Dhanbad) के गोल्फ ग्राउंड (Golf Ground) में सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने लगातार पिछले पांच वर्षों से 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह करवाने के...

धनबाद: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Chief Minister Raghubar Das) धनबाद (Dhanbad) के गोल्फ ग्राउंड (Golf Ground) में सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां उन्होंने लगातार पिछले पांच वर्षों से 101 जोड़ों के सामूहिक विवाह समारोह करवाने के लिए समिति प्रशंसा की। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके सफल वैवाहिक जीवन की कामना भी की। साथ ही कहा कि समाज के गरीब तबके के लोगों के बच्चों के सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन सच्ची सेवा है। मुख्यमंत्री ने धनबाद के लिए कई घोषणाएं की और वहीं कांग्रेस पर जम कर निशाना भी साधा।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार (Modi government) ने धनबाद से किए सभी वादों को पूरा किया है। कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा की 'कांग्रेस का हाथ गरीबों के साथ' का नारा सुनने को मिलता है । मगर चुनाव जीतने के बाद 67 सालों तक उसने अमीरों का ही साथ दिया। इस दौरान उन्होंने धनबाद में सड़क बिजली पानी की समस्या को दूर करने का भी वादा किया। डीएमएफटी फंड (DMFT Fund) की राशि से जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए इस्तेमाल करने के लिए मेयर और विधायकों की सराहना की।

PunjabKesari

सीएम ने 248 करोड़ की लागत से धनबाद को 15 दिनों के भीतर कैबिनेट के माध्यम से फ्लाईओवर की स्वीकृति देने की घोषणा की। साथ ही पीपीपी मोड (PPP Mode) पर अस्पताल के निर्माण के लिए जमीन देने की भी घोषणा की। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को ठगने का काम करते हुए  67 सालों तक सिर्फ वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया। मगर केंद्र की मोदी सरकार ने कोई भेदभाव नहीं करते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना और एसबीएम (Pradhanmantri Awas Yojna, Ujjwala Scheme and SBM) के लिए हिन्दू-मुस्लिम को समान मौके दिए हैं।

PunjabKesari

वहीं इस दौरान कुछ महिलाओं सीएम रघुवर से धनबाद में हवाई अड्डे की मांग की। इसपर उन्होंने कहा की बोकारो के बाद धनबाद को भी एयरपोर्ट की सुविधा मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) का सपना है हवाई चप्पल पहनने वाले लोग भी हवाई जहाज में उड़ें। मुख्यमंत्री ने कहा कि बोकारो, देवघर, जमशेदपुर और पलामू  (Bokaro, Deoghar, Jamshedpur and Palamu) में भी बहुत जल्द हवाई सेवा की शुरूआत हो जाएगी।

PunjabKesari

सामूहिक विवाह समारोह आयोजत पर उन्होंने कहा कि यह एक साहसिक कदम है। इससे दहेज जैसी कुप्रथा को जड़ से मिटाने में मदद मिलेगी। सीएम ने कहा कि मैं भी गरीब मजदूर परिवार से हूं। अलग-अलग विवाह करवाने में लाखों रूपये का खर्च आता है। मगर सामूहिक विवाह से समाज को बहुत ताकत मिलती है। गरीब मां-बाप अपनी बेटी की शादी के लिए अपनी जमीन-गहने तक को गिरवी रख देते हैं। यह उन जरूरतमंद माता पिता के जीवन मे खुशहाली लाने का प्रयास है।
PunjabKesari

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शादी करने वाले सभी नव दंपत्तियों के स्वरोजगार और स्किल्ड को डेवलप करने की व्यवस्था कराएगी। इस दौरान उन्होंने विवाह में फिजूलखर्ची (Frivolous) को कम करने के लिए समाज से जरूरी कदम उठाने का आग्रह भी किया। साथ ही कहा कि मुख्यमंत्री सुकन्या योजना (Chief Minister Sukanya Yojana) के तहत सरकार बेटी के जन्म पर मां के खाते में 5 हजार रुपये देगी। पहली कक्षा में जाते ही 5 हजार ,पांचवी क्लास में 5 हजार ,आठवी कक्षा में 5 हजार,और दसवीं कक्षा पास करते हीं 10 हजार रुपये और अठारह वर्ष की उम्र के बाद विवाह होने पर 30 हजार रुपये सरकार देगी। सीएम ने लोगों सलाह देते हुए कहा कि लड़कियों की कम उम्र में शादी न करें।

PunjabKesari

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!