mahakumb

योगी पुलिस बनी देवदूत: महाकुंभ में बिछड़े बुजुर्ग को परिवार से मिलाया, परिजनों ने यूपी पुलिस का जताया आभार

Edited By Ramkesh,Updated: 28 Feb, 2025 07:09 PM

yogi police became an angel elderly man who was separated in

महाकुंभ में चार दिन पूर्व स्नान के लिए आए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने परिवार से बिछड़ गया था। पीड़ित भटक कर महोबा पहुंच गया था। जहां पर उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस ने पुलिस ने देवदूत बनकर उन्हें उनके परिजनों से मिलवा दिया। पुलिस की तत्परता और अथक...

महोबा (अमित श्रोतीय): महाकुंभ में चार दिन पूर्व स्नान के लिए आए एक 80 वर्षीय बुजुर्ग अपने परिवार से बिछड़ गया था। पीड़ित भटक कर महोबा पहुंच गया था। जहां पर उत्तर प्रदेश की योगी पुलिस ने पुलिस ने देवदूत बनकर उन्हें उनके परिजनों से मिलवा दिया। पुलिस की तत्परता और अथक प्रयासों से हिमाचल प्रदेश व पंजाब में रहने वाले उनके परिवार से संपर्क स्थापित किया गया और उन्हें सकुशल सुपुर्द कर दिया गया।

गस्त के दौरान पुलिस को मिला बुजुर्ग
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल ने बताया कि कबरई थाना पुलिस टीम क्षेत्र में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गश्त कर रही थी। इसी दौरान छंगा तिराहे के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति अकेले टहलते नजर आए। पुलिस टीम ने उनसे नाम-पता पूछा तो उन्होंने अपना नाम रतन चंद (80 वर्ष), पुत्र स्व. दीनानाथ, निवासी ओल्ड मटौर, थाना कांगड़ा, हिमाचल प्रदेश बताया।

यूपी पुलिस ने हिमाचल पुलिस से किया सम्पर्क
बुजुर्ग ने बताया कि वे महाकुंभ में स्नान के लिए परिवार के साथ आए थे, लेकिन रास्ता भटकने के कारण यहां तक आ पहुंचे। थाना कबरई पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए बुजुर्ग को अपनी अभिरक्षा में लिया और उन्हें थाने लाकर खाने-पीने की समुचित व्यवस्था कराई। इसके बाद पुलिस टीम ने उनके परिजनों तक पहुंचने के प्रयास शुरू किए। हिमाचल प्रदेश के संबंधित थाने और अन्य स्थानों से संपर्क करने के बाद कड़ी मशक्कत के उपरांत उनके परिजनों को सूचना दी गई।

बुजुर्ग को पर कर परिजनों के खिले चेहरे
सूचना मिलते ही परिजन तुरंत कबरई थाना पहुंचे, जहां अपने बुजुर्ग को सकुशल देखकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने कबरई पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस की तत्परता और मानवीय संवेदनशीलता के चलते वे अपने परिवार के सदस्य को वापस पा सके। परिजनों ने थाना कबरई पुलिस की इस सराहनीय कार्य के लिए प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मानवीय कार्य से महोबा पुलिस की छवि एक बार फिर जनता के बीच भरोसेमंद बनी है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!