mahakumb

लुधियाना के GNE कॉलेज में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट, घायल छात्रों ने CM नीतीश से मांगी मदद

Edited By prachi,Updated: 04 Sep, 2019 12:04 PM

beating students of bihar at gne college in ludhiana

लुधियाना के गुरुनानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से स्थानीय छात्रों के द्वारा बिहारी छात्रों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। जानकारी के अनुसार,...

पटनाः लुधियाना के गुरुनानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज से स्थानीय छात्रों के द्वारा बिहारी छात्रों की पिटाई करने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है।

जानकारी के अनुसार, गुरुनानक इंजिनीयरिंग कॉलेज मेस में रविवार को दाल मखनी बनी थी। बिहार के छात्रों का कहना है कि कमेटी में उन्होंने एक दिन अपने राज्य की डिश मेन्यू में शामिल करने की मांग रखी थी। इसी बात को लेकर स्थानीय छात्रों और बिहारी छात्रों के बीच कहासुनी हो गई।

बताया जा रहा है कि तब मामला शांत हो गया था लेकिन बाद में उज्ज्वल और अंशु नाम के बिहारी छात्र क्लास खत्म होने के बाद लौट रहे थे, तब स्थानीय छात्रों ने उनकी पिटाई कर दी। स्थानीय छात्रों का आरोप है कि इन दोनों ने पहले उनसे बदसलूकी की थी।

वहीं पीड़ि‍त छात्रों ने आरोप लगाया कि उन्हें हॉस्टल में बंधक बना लिया गया है। पुलिस प्रशासन उनकी एक भी नहीं सुन रहा है और कॉलेज प्रबंधन उन्‍हें घर जाने की इजाजत नहीं दे रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, लुधियाना एसपी जगनदीप सिंह खुद इस मामले की जांच करवा रहे हैं। कॉलेज प्रबंधन ने भी मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं कई छात्रों ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मदद की गुहार लगाई है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!