कानपुर: लावारिश कार से बरामद हुआ 3 बोरी डेटोनेटर, विस्फोट होने पर उड़ जाता पूरा शहर!

Edited By ,Updated: 08 Jul, 2016 06:05 PM

kanpur 3 unclaimed bag detonators were recovered from the car a blast to fly the whole city

उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के चकेरी इलाके में एक लावारिस कार की डिकी में तीन बोरे डेटोनेटर मिले लेकिन पुलिस ने इस मामले को मीडिया से छुपाये रखा और लखनऊ में एटीएस को जानकारी दी।

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर शहर के चकेरी इलाके में एक लावारिस कार की डिकी में तीन बोरे डेटोनेटर मिले लेकिन पुलिस ने इस मामले को मीडिया से छुपाये रखा और लखनऊ में एटीएस को जानकारी दी। बाद में जब एटीएस ने जांच की तो पता चला कि यह डेटोनेटर है और इनका इस्तेमाल माइन्स में विस्फोट के अलावा आतंकी घटनाओं में किया जा सकता है। कार में बिहार की नंबर प्लेट लगी थी। 
 
कानपुर पुलिस के एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बुधवार 6 जून की शाम एक लावारिस कार चकेरी के जाजमऊ इलाके में मिली। ट्राफिक पुलिस उस गाड़ी को लावारिस समझ कर पुलिस लाइंस ले आई और खड़ी कर दी। कल जब उसकी तलाशी ली गई तो उसकी डिक्की में तीन बोरी में भरे करीब 2000 डेटोनेटर बरामद किये गये। इस पर पुलिस ने लखनऊ एटीएस की टीम को सूचित किया तो उसने आकर जांच की तो पता चला कि यह खतरनाक डेटोनेटर है और इसका इस्तेमाल माइन्स में विस्फोट के साथ-साथ आंतकी घटनाओं में भी किया जा सकता है। जानकारों के मुताबिक अगर इतने डेटोनेटर का उपयोग किया जाए तो पूरा शहर तबाह हो सकता है। 
 
जांच में जुटी पुलिस 
माथुर ने बताया कि कार पर बिहार की नंबर प्लेट लगी है तथा कार के अंदर इलाहाबाद की एक टूटी हुई नंबर प्लेट भी मिली है। कार के अंदर मिले कागजों के आधार पर जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह डेटोनेटर कहां से आये थे और कहां जा रहे थे। एटीएस के अधिकारी भी इस मामले की जांच में जुटे है।  
 
क्या है डोनेटर?
बता दें कि डेटोनेटर एक ट्रिगर डिवाइस होती है जिसकी मदद से विस्फोटक में आग लगाई जाती है। खदानों, पहाड़ों को तोडऩे से लेकर आतंक फैलाने के लिए विस्फोटों में डेटोनेटर का इस्तेमाल होता है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!