इटावा रेलवे स्टेशन पर मिली बमनुमा वस्तु, मचा हड़कंप

Edited By Punjab Kesari,Updated: 18 Oct, 2017 10:12 AM

bamamuna item found at the etawah railway station  stirred up

उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। लेकिन जांच के बाद कोई विस्फोट नहीं बल्कि प्लास्टिक के डिब्बे में पुरानी बैट्री और तार आदि मिले।

इटावा: उत्तर प्रदेश के इटावा रेलवे स्टेशन पर बमनुमा वस्तु मिलने से हड़कंप मच गया। लेकिन जांच के बाद कोई विस्फोट नहीं बल्कि प्लास्टिक के डिब्बे में पुरानी बैट्री और तार आदि मिले। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने रेलवे स्टेशन का जायजा लेने के बाद बताया कि रात करीब 11 बजे रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर बमनुमा वस्तु मिलने की सूचना मिली। उसके बाद कानपुर से बुलाए गए बम निरोधक दस्ते की टीम ने उसकी जांच पड़ताल की तो उस बमनुमा वस्तु में पुरानी बैट्री और बिजली का सर्किट जैसा था। उसमें किसी प्रकार का विस्फोट नहीं मिला।

उन्होंने बताया कि किसी सिरफिरे ने सनसनी पैदा करने के लिए बमनुमा वस्तु को प्लेटफार्म पर बैंच की सीट के पास रख दिया। बमनुमा वस्तु की सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस ने पूरी गहन पड़ताल की और बम निरोधक दस्ता संतुष्ट होने के बाद कानपुर रवाना हो गया। इस बमनुमा वस्तु को जीआरपी के उपनिरीक्षक रविंद सिंह की अगुवाई वाले गश्तीदल ने देखा और सूचना दी। सूचना पर चौकसी बरतते हुए पुलिस के अधिकारियों को अवगत कराया गया। सूचना पर पुलिस लाइन मे बम निरोधक यूनिट को मौके पर पडताल के लिए बुलाया गया और उनकी रिर्पोट पर कानपुर से बम निरोधक यूनिट को बुलाया गया।

सूचना के बाद घटों तक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के अलावा अपर पुलिस अधीक्षक जे.के. श्रीवास्तव,के अलावा उपजिलाधिकारी सुभाष प्रजापति, सीएमओ राजीव यादव समेत 12 से अधिक अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर मुस्तैद रहे। जिस जगह बम रखा हुआ था उस पैकेट से कई तार निकले हुए नजर आते हुए दिख रहे थे। बम की खबर के बाद यात्री और मालगाड़ी ट्रेनों को एक नंबर प्लेटफार्म से रवाना किया गया। प्लेटफार्म नम्बर 4 और 5 पर मालगाड़ी को खड़ा कर आवागमन रोका गया । जब तक बमनुमा वस्तु की पूरी तरह से पड़ताल नहीं कर ली गई तब तक प्लेटफार्म नंबर 3,4 और 5 पर आवाजाही पूरी तरह से प्रतिबंधित रही।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!