मोदी सरकार पर बरसी मायावती, कहा- 3 साल में की महज बातें

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 May, 2017 02:43 PM

mayawati hit out on modi government

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार की तीन साल की उपलब्धियों को नगण्य बताते हुए कहा है

नई दिल्ली: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने मोदी सरकार की 3 साल की उपलब्धियों को नगण्य बताते हुए कहा है कि बीते 3 सालों में केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया सिर्फ बड़ी बड़ी बातें की हैं। बसपा की आेर से आज जारी मायावती के बयान में मोदी सरकार की उपलब्धियों को सरकारी विज्ञापनों के जरिए प्रचारित करने के लिए जनता का पैसा पानी की तरह बहाने का भी आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की दलित और अल्पसंख्यक विरोधी नीतियों के कारण न सिर्फ देश में सामाजिक समरसता का तानाबाना बुरी तरह से प्रभावित हुआ है बल्कि गलत आर्थिक नीतियों के कारण अमीर और गरीब के बीच की खाई और भी ज्यादा बढ़ गई है।

विज्ञापनों पर अकूत धन खर्च करने की नीति
मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार के 3 साल के कामकाज का आकलन करने पर साफ महसूस होता है कि समाज के कमजोर और दलित तबके के लोग गरीबी के दुश्चक्र में फंस गए हैं जबकि अमीर वर्ग के लोग लगातार धनाड्य होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश भर में लगातार बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी और जातीय एवं सांप्रदायिक हिंसा मोदी सरकार के देश बदलने के दावों की हकीकत को स्पष्ट करने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि सरकार किसान, मजदूर, दलित और अल्पसंख्यकों की बदहाली को छुपाने के लिए विकास के बड़े बड़े दावों को सच साबित करने के लिए सरकारी विज्ञापनों का सहारा ले रही है। इसके लिए सरकार ने विज्ञापनों पर अकूत धन खर्च करने की नीति अपनाई है। 

मुठ्ठी भर पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाया
मायावती ने कहा कि पिछले 3 सालों में मोदी सरकार ने सिर्फ मुठ्ठी भर पूंजीपतियों को ही लाभ पहुंचाया है। मायावती ने कहा कि ‘गोरक्षा के नाम पर निर्दोष दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ भगवा ब्रिगेड का उपद्रव और आतंक मोदी सरकार की ही देन है। इससे जनसामान्य में न्याय की उम्मीद लगातार घट रही है जो देश हित के लिहाज से बेहतर भविष्य के लिए खतरनाक संकेत है।’

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!