बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा-मुस्लिम समाज मान ले हमारा प्रस्ताव, वर्ना...

Edited By ,Updated: 22 Mar, 2017 03:39 PM

bjp mp subramanian swamy said  muslim community should accept our proposal

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम मंदिर मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए बातचीत कर मसले को सुलझाने की सलाह दी थी। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि, मुस्लिम समाज हमारा प्रस्ताव मान ले नहीं तो 2018 में जब राज्यसभा ...

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को राम मंदिर मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए बातचीत कर मसले को सुलझाने की सलाह दी थी। इस मुद्दे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि, मुस्लिम समाज हमारा प्रस्ताव मान ले नहीं तो 2018 में जब राज्यसभा में बीजेपी का बहुमत होगा तो कानून बनाकर मंदिर बनाया जाएगा। 

                  PunjabKesari

आज सुबह सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्वीट कर कहा कि, 'सरयू नदी के उस पार मस्जिद बनाने का मेरा प्रस्ताव मुस्लिम समाज को मान लेना चाहिए। अगर मुस्लिम समाज हमारा प्रस्ताव नहीं मानता है तो साल 2018 में राज्यसभा में बहुमत होने के बाद मंदिर बनाने के लिए कानून बनाएंगे।'

गौरतलब है कि हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद विवाद से जुड़े पक्षों से इस मुद्दे को मिल बैठकर सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की सलाह दी है। कोर्ट ने कहा कि ये धर्म और आस्था से जुड़ा मामला है। जरुरत पडऩे पर सुप्रीम कोर्ट इस मामले में मध्यस्थता करने को तैयार है। अगर सहमति नहीं बनती तो सुप्रीम कोर्ट दखल देने और मामले को हल के लिए मध्यस्थ नियुक्त करने के लिए तैयार है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!