फ़ूलपर उपचुनावः अखिलेश यादव ने किया रोड शो, बीजेपी पर साधा निशाना

Edited By Punjab Kesari,Updated: 09 Mar, 2018 03:59 PM

akhilesh yadav conducts a road show in allahabad attack on bjp

फ़ूलपर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में एक रोड शो किया।

इलाहाबादः फ़ूलपर उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन समाजवादी पार्टी के बड़े नेताओं ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी नागेंद्र सिंह पटेल के समर्थन में एक रोड शो किया। रोड शो शहर के कई इलाकों से हाेकर गुजरा। इस दाैरान उन्हाेंने सपा-बसपा गठबंधन को एक अच्छी शुरुआत बताते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

अखिलेश ने कहा कि चुनाव का आज आखिरी दिन है। बीजेपी ने अपनी पूरी कोशिश की है और आगे भी करेगी। जनता देख रही है कि केंद्र सरकार के 5 बजटों में उसे क्या मिला है। किसानों को धोखा मिला, नौजवानों को नौकरी नहीं मिली, जितने भी वादे बीजेपी ने किए थे उनमें से एक भी पूरा नहीं किया अगर किए हों तो बताएं।

गठबंधन से क्या परिवर्तन आएगा के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि ये एक अच्छी शुरूआत है। आने वाले दिनों में कोई न कोई रास्ता जरूर निकलेगा। 

सीएम योगी के बयान साप-छछूंदर पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए अखिलेश ने कहा कि ये कोई भाषा है। रामायण के पात्रों को बताना और फिर माफी मांगना ये कहां की भाषा है। भाजपाईयों को अपने काम बताना चाहिए कि उन्होंने पिछले 5 साल में क्या काम किया है। अखिलेश ने कहा कि समाजवादी पेंशन को छीन लिया, 108 और 102 एंबुलेंस के लिए डीजल तक नहीं है आपके पास, 100 नंबर की दुनिया की सबसे बेहतरीन व्यवस्था दी थी हमने लेकिन इन्होंने उसे भी भ्रष्टाचार में लिप्त कर दिया। भाजपाईयों के पास बताने को कुछ है ही नहीं अगर है तो बताएं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!