स्थानीय जरूरत के हिसाब से तय होंगे तकनीकी विश्वविद्यालय के सिलेबस

Edited By Punjab Kesari,Updated: 06 Jun, 2018 05:18 PM

the collage 30 present syllabus will according to local needs in uttarakhand

तकनीकी विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट विषयों के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी तक बदलाव करने जा रहा है। नया पाठ्यक्रम स्थानीय जरूरत के हिसाब से तय किया जाएगा। बदले पाठ्यक्रम को इसी सत्र से लागू करने की तैयारी है। तकनीकी विश्वविद्यालय समेत विभिन्न...

देहरादून: तकनीकी विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट विषयों के पाठ्यक्रम में 30 फीसदी तक बदलाव करने जा रहा है। नया पाठ्यक्रम स्थानीय जरूरत के हिसाब से तय किया जाएगा। बदले पाठ्यक्रम को इसी सत्र से लागू करने की तैयारी है। तकनीकी विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विश्वविद्यालयों की इंजीनियरिंग की पढ़ाई का पाठ्यक्रम लगभग एक जैसा है। यह पाठ्यक्रम काफी पुराना होेने के साथ ही राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उद्योगों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। 

 

अब तकनीकी विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग के लिए जो पाठ्यक्रम तैयार कर रहा है, उसमें 70 प्रतिशत राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उद्योगों की जरूरत के हिसाब से होगा। 30 प्रतिशत पाठ्यक्रम स्थानीय उद्योगों की जरूरत के आधार पर पढ़ाया जाएगा। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. यूएस रावत ने बताया कि पाठ्यक्रम में बदलाव के लिए बोर्ड आॅफ स्टडीज की जल्द ही बैठक होगी। पाठ्यक्रम तैयार करने में स्थानीय उद्यमियों का भी सहयोग लिया जाएगा। उनसे स्थानीय उद्योग की जरूरतों पर सुझाव मांगे जाएंगे। 

 

तकनीकी विश्वविद्यालय में काउंसलिंग 7 से
तकनीकी विश्वविद्यालय में जेईईई के तहत होने वाले दाखिलों से इतर अन्य पाठ्यक्रमों के लिए काउंसलिंग सात जून से शुरू हो रही है। इन पाठ्यक्रमों के लिए विश्वविद्यालय की ओर से मई में प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई थी। इनका परिणाम भी जारी किया जा चुका है। कुलपति डॉ. यूएस रावत ने बताया कि काउंसलिंग की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सफल अभ्यर्थियों को इसकी सूचना प्रेषित कर दी गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!