राज्य सरकार अब ‘रिस्पना' और ‘बिंदाल' नदियों को पुनर्जीवित करने के प्रयासों में लाएगी तेजी

Edited By Nitika,Updated: 25 Aug, 2019 02:26 PM

state government will speed up efforts to revive rivers

उत्तराखंड में राज्य सरकार अब ‘रिस्पना'' और ‘बिंदाल'' नदियों को पुनर्जीवित करने के अपने प्रयासों में तेजी लाएगी।

देहरादूनः उत्तराखंड में राज्य सरकार अब ‘रिस्पना' और ‘बिंदाल' नदियों को पुनर्जीवित करने के अपने प्रयासों में तेजी लाएगी।

जानकारी के अनुसार, साल 2017 में सत्ता संभालने के बाद से ही राज्य की नदियों, खासतौर पर ‘रिस्पना' और ‘बिंदाल' को फिर से पुराने स्वरूप में लौटाने का बीड़ा उठाने वाले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कई बार दोनों नदियों को पुनर्जीवित करने के अपने संकल्प को दोहराया है और दृढ़ इच्छाशक्ति दिखाते हुए मिशन ‘रिस्पना से ऋषिपर्णा' शुरू किया है। सरकार की गंगा को स्वच्छ बनाने की मुहिम में भी इन दोनों नदियों का पुनर्जीवित होना खास मायने रखता है। ‘रिस्पना' और ‘बिंदाल' अगर प्रदूषण-मुक्त हो जाती हैं तो इसका सीधा असर गंगा पर पडे़गा, जिसे साफ करना केंद्र सरकार की प्राथमिकताओं में से एक है। ‘रिस्पना', ‘गंगा' की एक अत्यंत प्रदूषित सहायक नदी है जो मसूरी से शुरू होकर देहरादून से बहती हुई बिंदाल नदी से मिलकर हरिद्वार में ‘गंगा' में विलीन हो जाती है।

जानकारों का मानना है कि ‘रिस्पना' और ‘बिंदाल' नदियों का पुनर्जीवित होना इन नदियों के साथ ही देहरादून के भी व्यापक हित में है, जिससे देहरादून के सौंदर्य में बढ़ोत्तरी के साथ ही इसके पर्यावरण में भी सुधार होगा। पिछले साल सरकार ने मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ‘केरवान' गांव से शुरू हुए मिशन 'रिस्पना से ऋषिपर्णा' के तहत ‘रिस्पना' के तट पर ढाई लाख पौधे लगाए थे जिनमें अमलतास, शीशम, कचनार, बांस, बेलपत्र, आंवला, हरड़, बहेड़ा, तेजपात आदि 18 से अधिक विभिन्न प्रजातियां के पौधे शामिल थे। इस साल भी ‘रिस्पना' के किनारे 31 हजार पौधों का रोपण किया गया, जिनमें मुख्यत: पीपल और बरगद के पेड़ शामिल थे। बिंदाल के किनारे भी पौधारोपण की इसी प्रकार की योजना को अंजाम दिया जा रहा है। कभी देहरादून की जीवन रेखा रहीं लेकिन अब आबादी के दबाव और लोगों की आदतों के चलते गंदे नाले में तब्दील रिस्पना और बिंदाल नदियों के पुनर्जीवीकरण के प्रयासों में तेजी लाने के लिए जल्द ही कार्यदायी संस्था के चयन को अंतिम रूप दिया जाएगा और योजना के क्रियान्वयन से संबंधित औपचारिकताएं बहुत जल्द पूरी कर ली जाएंगी।

एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में अधिकारियों को सार्वजनिक उपक्रमों के साथ ज्वाइंट वैंचर के माध्यम से संचालित की जाने वाली इस योजना के सम्बन्ध में तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट के आधार पर कार्यदायी संस्था के चयन को अंतिम रूप देने और विभिन्न विभागों द्वारा की जाने वाली कार्रवाई को जल्द से जल्द करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने बताया कि इस योजना में साबरमती रिवर फ्रंट के अधिकारियों का भी सहयोग लिया जाएगा। नदियों के पुनर्जीवीकरण के तहत रिस्पना के आस-पास 1.2 किमी. और बिंदाल के आसपास 2.2 किलोमीटर क्षेत्र में रिवर फ्रन्ट डेवलपमेन्ट के तहत चैनलाइजेशन और जन सुविधाओं और सड़कों का निर्माण, निर्धनों के लिए आवास निर्माण, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही रिवर फ्रन्ट एरिया के सौन्दर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त देहरादून के कारगी क्षेत्र में उत्तराखंड के सबसे बड़े सीवेज शोधन संयंत्र का निर्माण किया गया है, जिससे शोधित जल में क्लोरीन मिलाकर जीवाणुरहित कर पुन: नदियों में छोडा जा रहा है । राज्य सरकार का दावा है कि इससे नदियों मुख्य रूप से बिंदाल नदी में प्रदूषण की मात्रा काफी हद तक कम हो गयी है तथा बीमारियों की संख्या में भी कमी आई है। इस संबंध में गैर सरकारी संगठन 'हैस्को' के संस्थापक और पर्यावरणविद् पदमश्री अनिल प्रकाश जोशी ने कहा कि रिस्पना को पुनर्जीवित करने का प्रयास एक बहुत अच्छी पहल है। हालांकि, उन्होंने कहा कि परियोजना की सफलता के लिए सरकार के साथ ही इसमें आम जनता की भागीदारी भी आवश्यक है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!