UP औैर उत्तराखंड में जहरीली शराब ने बरपाया कहर, 82 की गई जान

Edited By Anil Kapoor,Updated: 09 Feb, 2019 03:36 PM

in up and uttarakhand poisonous liquor has been destroyed 51 killed

उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में 54 और राज्य के बिहार सीमा से सटे जिला कुशीनगर में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि, उत्तराखंड प्रदेश के रुड़की में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत हो गई तथा 40 लोगों की हालत गंभीर हैं।

लखनऊ/कुशीनगर/रुड़की: उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर में 54 और राज्य के बिहार सीमा से सटे जिला कुशीनगर में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई जबकि, उत्तराखंड प्रदेश के रुड़की में जहरीली शराब से 20 लोगों की मौत हो गई तथा 40 लोगों की हालत गंभीर हैं। इस प्रकार उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड प्रदेश में जहरीली शराब से मरने वालों की कुल संख्या 82 हो गई है। 

PunjabKesariउत्तर प्रदेश में अवैध शराब का धंधा बेहद खतरनाक होता जा रहा है। गांवों में धधक रहीं शराब की भट्ठियां काफी जानलेवा हो रही हैं। प्रदेश में कुशीनगर में 2 दिन पूर्व जहरीली शराब के सेवन से 10 लोगों की मौत के बाद जिला सहारनपुर में इसका कहर बरपा है। यहां पर अवैध शराब के सेवन से 24 लोगों ने दम तोड़ दिया है जबकि दर्जन भर से अधिक लोगों की हालत गंभीर है। इनका सहारनपुर और देहरादून में इलाज चल रहा है। जहरीली शराब सेवन से मरने वालों को 2-2 लाख तथा गंभीर रूप से बीमारों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता की घोषणा की गई है। जिम्मेदार पुलिस और आबकारी विभाग के लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की गई है। जिला आबकारी अधिकारी और क्षेत्र के 2 आबकारी इंस्पेक्टरों को निलम्बित कर दिया गया है।

PunjabKesariउधर, उत्तराखंड में 2 आकबारी निरीक्षकों और 7 आबकारी सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया गया है। हालांकि बताया जाता है कि सहारनपुर के 3 थाना क्षेत्र नागल के गांव उमाही में 5, सलेमपुर में 7, ताजपुरा में 2, मायाहेड़ी में 1, थानाक्षेत्र गागलहेड़ी माली में 3, शर्बतपुर में 3 और थानाक्षेत्र देवबंद के गांव शिवपुर 1, डांको वाली में 1 और बिलासपुर में 1 की मौत हुई है। जिलाधिकारी ने बताया कि जहरीली शराब के सेवन से मरने वालों के परिजनों को 2-2 लाख तथा गंभीर रूप से घायलों के परिजनों को 50-50 हजार रुपए की सहायता मुख्यमंत्री के निर्देश पर दी जाएगी। मृतकों में लगभग सभी मजदूरी करने वाले हैं।

PunjabKesariनागल SO समेत 10 पुलिसकर्मी निलंबित
जहरीली शराब कांड की गाज आखिरकार नागल और गागलहेड़ी थाना पुलिस पर गिर ही गई। एस.एस.पी. दिनेश कुमार पी ने नागल थाना प्रभारी निरीक्षक समेत 10 पुलिस निरीक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एस.एस.पी. दिनेश कुमार पी ने नागल प्रभारी निरीक्षक हरीश कुमार राजपूत, उपनिरीक्षक अश्विनी कुमार, अयूब अली, आरक्षी बाबूराम, मोनू राठी, विजय तोमर, संजय त्यागी के अलावा गागलहेड़ी थाने के उपनिरीक्षक प्रमोद नैन, आरक्षी नवीन और सौरभ पर निलंबन की कार्रवाई की है।

PunjabKesariIG सहारनपुर और गोरखपुर करेंगे जांच
डीजीपी ओपी सिंह ने सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सहारनपुर और कुशीनगर में जहरीली शराब के सेवन से लोगों की मौत के मामले में जांच आईजी सहारनपुर और गोरखपुर को सौंपी है। इनको एक हफ्ते में जांच पूरी कर अपनी रिपोर्ट डीजीपी ऑफिस को सौंपनी होगी। बताया जा रहा है कुशीनगर में वहीं जहरीली शराब बनाई गई थी किन्तु सहारनपुर में जहरीली शराब उत्तराखंड के थाना झबरेड़ा के गांव बालुवाला में पी गई थी और लाई गई थी।

PunjabKesariउत्तराखंड में शराब पीने से सहारनपुर में हुई मौतें: जिलाधिकारी
जलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद के झबरेड़ा थानाक्षेत्र ग्राम बालुपुर में जहरीली शराब पीने से सहारनपुर जिले के दर्जनों लोगों की मृत्यु हो गई है। उन्होंने बताया कि मृतक परिजनों एवं बीमार व्यक्तियों का बयान लेने पर उन लोगों ने स्वयं कबूला है कि वह बालुपुर से शराब पीकर आए थे। मीडिया से मुखातिब जिलाधिकारी ने बताया कि ग्राम बालुपुर, थाना झबरेड़ा, हरिद्वार (उत्तराखंड) में जनपद सहारनपुर के आधा दर्जन से अधिक गांवों के 8 व्यक्तियों की जहरीली शराब पीने से मृत्यु हो गई। आधिकारिक रूप से यह पुष्टि की गई है। बालुपुर गांव के ज्ञान सिंह नाम के व्यक्ति ने तेहरवीं को लेकर रात्रि भोज का कार्यक्रम रखा था, जिसमें जनपद सहारनपुर के कतिपय लोग भी शामिल हुए थे। इस भोज कार्यक्रम में जहरीली व कच्ची शराब का भी सेवन किया गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!