बागेश्वर: मकर संक्रांति पर सरयू-गोमती संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Edited By prachi,Updated: 15 Jan, 2019 03:08 PM

bageshwar crowd pilgrims bathing sarayu gomti sangam makar sankranti

उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर सरयू-गोमती (Saryu-Gomti) और विलुप्त सरस्वती (Extinct Saraswati) के पावन संगम पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह अंधेरे से ही संगम तट...

बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर (Bageshwar) में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) के अवसर पर सरयू-गोमती (Saryu-Gomti) और विलुप्त सरस्वती (Extinct Saraswati) के पावन संगम पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं (Devotees) की भारी भीड़ उमड़ रही है। सुबह अंधेरे से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का आना शुरु हो गया था। कड़ाके की ठंड के  बावजूद लोग पूरे उत्साह के साथ पावन जल में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं।

PunjabKesari
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मेला समिति द्वारा नदी के तट पर स्नानागार बनाए गए हैं। इस मौके पर विभिन्न संगठन श्रद्धालुओं को स्नान के तत्काल बाद गरमागरम चाय फ्री में उपलब्ध करा रहे हैं। स्नान के साथ ही श्रद्धालु बाबा बागनाथ (Baba Bagnath) के दर्शन, पूजन और जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।

PunjabKesari

बागेश्वर के धार्मिक महत्व को देखते हुए इसे कुमाऊं (Kumaun) की काशी के नाम से जाना जाता है। मकर संक्रांति से माघ मास के तीन दिनों का विशेष महत्व माना गया है। इन तीन दिनों में भक्त संगम तट पर स्नान कर बाबा बागनाथ का जलाभिषेक करते हैं।
PunjabKesari
अधिकांश श्रद्धालु तीन दिनों का उपवास (Fasting) रखते हैं। जिसे त्रिमाघी के नाम से जाना जाता है। इन तीन दिनों में व्रत, पूजा के साथ तिल और अन्य वस्तुओं का दान करने का अत्यधिक महत्व माना गया है। जिले के अलावा बाहर से भी लोग यहां स्नान और पूजा करने के लिए सैकड़ों की संख्या में आते हैं। इस दिन स्नान, दान के साथ सरयू तट पर यज्ञोपवीत कराने का भी प्रचलन है। 

PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!