पिथौरागढ़ः राहत शिविरों में हेलीकॉप्टर की मदद से पहुंचाए गए 200 ग्रामीण

Edited By Diksha kanojia,Updated: 04 Aug, 2020 06:04 PM

200 villagers transported in relief camps with the help of helicopters

पिथौरागढ़ जिले के वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में एक हेलीकॉप्टर की मदद से मंगलवार को भी बचाव कार्य जारी रहा। 200 से ज्यादा ग्रामीणों को अब तक बंगापानी के दो राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

पिथौरागढ़ः पिथौरागढ़ जिले के वर्षा से प्रभावित क्षेत्रों में एक हेलीकॉप्टर की मदद से मंगलवार को भी बचाव कार्य जारी रहा। 200 से ज्यादा ग्रामीणों को अब तक बंगापानी के दो राहत शिविरों में पहुंचाया गया है।

जानकारी के अनुसार, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी वीके जोगदंडे ने बताया, वर्तमान में बराम में एक राहत शिविर में 171 से ज्यादा लोग तथा मवानी कॉलेज कैंपस के दूसरे राहत शिविर में 29 लोग हैं। राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए हेलीकॉप्टर से भी पिछले तीन दिनों से बीमारों और घायलों को बराम और धारचूला के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जा रहा है। इलाके में राहत कार्यों के प्रभारी और धारचूला के उपजिलाधिकारी ने कहा कि बादल फटने की घटनाओं में 18 लोगों की मौत हो गई थी।

इसके अलावा पिछले एक पखवाडे में उफनाई नदियों, बरसाती नालों या भूस्खलन के कारण 40 परिवार बेघर हो गए हैं। उन्होंने कहा, प्रत्येक परिवार को राहत राशि देने के अलावा हम पीड़ितों को राहत शिविरों में हर सुविधा प्रदान कर रहे हैं, लेकिन हमें इस बात का पता नहीं है कि मानसून खत्म होने के बाद ये बेघर कहां जाएंगे। उपजिलाधिकारी के अनुसार, जौलजीबी से मुनस्यारी तक 60 से अधिक गांवों को जोडने वाला पुल 28 जुलाई को टूट गया था और उसका निर्माण अभी किया जाना है और नोडल एजेंसी सीमा सडक संगठन (बीआरओ) ने अभी तक मौके पर आवश्यक मशीनें नहीं पहुंचाई है।

उपजिलाधिकारी ने कहा कि हम प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना की मशीनों का उपयोग करके स्थानीय सड़कों की मरम्मत कर रहे हैं क्योंकि बीआरओ की मशीनें अभी भी चियालेख में पड़ी हुई हैं। अधिकारी के अनुसार, लुम्टी, चमी, मोरी, जारा जिबली, गुजरी, कौली, भौला, टांगा और गैला आदि गांव बादल फटने से बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। अधिकारी ने कहा कि भ्योला, जारा जिबली और टांगा गांव के तीन लापता व्यक्तियों की तलाश अब भी जारी है। हाल ही में जिले के बंगापानी और मुनस्यारी सब डिवीजनों के कई गांवों में भारी बारिश के कारण कई मकान ढह गए थे और 18 व्यक्तियों की मृत्यु हो गई थी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!