CM योगी ने कहा- तहसील स्तर पर अग्निशमन केन्द्र स्थापित करने वाला पहला राज्य बनेगा यूपी

Edited By Imran,Updated: 29 Feb, 2024 06:22 PM

up will become the first state to establish a fire station

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार तेजी के साथ तहसील स्तर पर एक-एक दमकल केंद्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा जल्द ही उत्तर प्रदेश हर तहसील में एक अग्निशमन केन्द्र की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा।

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बृहस्पतिवार को कहा कि उनकी सरकार तेजी के साथ तहसील स्तर पर एक-एक दमकल केंद्र स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है तथा जल्द ही उत्तर प्रदेश हर तहसील में एक अग्निशमन केन्द्र की स्थापना करने वाला देश का पहला राज्य बनेगा। 

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने अपने सरकारी आवास पर 38 अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया और 35 अग्निशमन वाहनों को रही झंडी दिखायी। उन्होंने इस अवसर पर कहा, ''वर्ष 1944 से 2017 तक 73 वर्षों में प्रदेश में सिर्फ 288 अग्निशमन केन्द्र स्थापित किये गये जबकि पिछले सात वर्षों में 71 नए अग्निशमन बनाये गये। आज हम प्रदेश में तेजी के साथ तहसील स्तर पर एक-एक अग्निशमन केंद्र स्थापित करने की दिशा में अग्रसर हो चुके हैं। जल्द ही उत्तर प्रदेश पूरे देश में ऐसा राज्य होगा जहां तहसील स्तर पर अग्निशमन केंद्र होंगे।'' 

योगी आदित्यनाथ ने कहा, ''हमने कानून-व्यवस्था में व्यापक सुधार के कार्यक्रम को आगे बढ़ाया है। साथ ही उनके आधुनिकीकरण के लिए समयबद्ध तरीके से कार्यक्रम भी आगे बढ़ाए गए हैं। उसी का परिणाम है कि प्रदेश में आज अग्निशमन विभाग राज्य की आपात सेवाओं में एक बेहतरीन सेवा प्रदान करने के लिए अपने आप को तैयार कर रहा है। हमने विभाग की सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए अब तक लगभग 1400 करोड़ रुपये दिये हैं।'' उन्होंने कहा कि पिछले सात वर्षों में अग्निशमन विभाग के आधुनिकीकरण के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने समयबद्ध तरीके से विभाग में अधिकारियों की तैनाती का भी हवाला दिया। उन्होंने कहा, ‘‘पहले अक्सर उद्यमी विभाग से अनापत्ति को लेकर तरह-तरह की शिकायतें करते थे। हमने उसमें कई बदलाव कर उसे सरल किया। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में कारोबार सुगमता में उत्तर प्रदेश की रैंकिंग में काफी सुधार हुआ है।'' 

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दमकलकर्मियों के प्रतिक्रिया देने के समय को कम से कम करने पर जोर दिया जाना चाहिये ताकि जन-धन की हानि को न्यूनतम किया जा सके। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में इसमें काफी सुधार होने का दावा करते हुए कहा कि यही वजह है कि 33,000 से अधिक अग्नि दुर्घटनाओं में 3,780 जनहानि को रोका गया तथा 5000 से अधिक पशुओं की जान बचाने साथ ही 150 करोड़ रुपये की संपत्ति को नष्ट होने से बचाया गया। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!