कोरोना काल में यात्रियों की मददगार बनी UP रोडवेज, मंजिल तक पहुंचाने के लिए दिन-रात कर रहा काम

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Apr, 2021 10:54 AM

up roadways helped passengers during the corona period

कोविड महामारी में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम प्रवासियों और दैनिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का दिन-रात काम कर रहा है। प्रदेश में निगम की 9000 बसें दैनिक यात्रियों के साथ दूर-दराज से आ रहे प्रवासियों की दोस्त बनकर उनके गंतव्य तक पहुंचा...

लखनऊ: कोविड महामारी में उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम प्रवासियों और दैनिक यात्रियों को उनकी मंजिल तक पहुंचाने का दिन-रात काम कर रहा है। प्रदेश में निगम की 9000 बसें दैनिक यात्रियों के साथ दूर-दराज से आ रहे प्रवासियों की दोस्त बनकर उनके गंतव्य तक पहुंचा रही हैं। यात्रियों से कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन कराते हुए उनको सुरक्षित यात्रा कराई जा रही है। परिवहन निगम की 3000 बसों को पंचायत चुनावों में भी लगाया गया है।

परिवहन निगम के महाप्रबंधक (पी/पीपीपी/आरटीआई) डीवी सिंह ने बताया कि कोविड की दूसरी लहर में जनता की सेवा में कोई कमी निगम की ओर से नहीं छोड़ी जा रही है। हर प्रवासी और यात्री को उनके गंतव्य तक पहुंचाने में बस सेवा जुटी है। इस कार्य में 3000 सरकारी चालक-परिचालक लगाए गए हैं। संविदा के 18000 चालक और 15000 परिचालक अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। चालक, परिचालक समेत बस अड्डों पर स्टेशन मास्टर से लेकर विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वाह करने में 55,000 कर्मचारी पूरी निष्ठा से लोगों को सुविधाएं देने में जुटे हैं।

परिवहन निगम की बसों को सैनिटाइज कराने का काम भी पूरी तत्परता और ईमानदारी के साथ किया जा रहा है। किसी भी बस को बिना सैनिटाइज करे फील्ड में नहीं भेजा जा रहा है। ड्राइवर को डबल मास्क और ग्लब्स दिए गए हैं। सुबह बस डिपो से निकलने पर बसों को सैनिटाइज किया जाता है। उसके बाद जितनी बार बसें डिपो में आती हैं, उतनी बार उनको सैनिटाइज करके यात्रियों के लिए सुरक्षित किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!