यूपीः सर्दी के मद्देनजर अलाव आदि की व्यवस्था के CM योगी ने दिए निर्देश

Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Dec, 2020 06:10 PM

up cm yogi gave instructions for arranging bonfire in view of winter

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मद्देनजर अलाव की व्यवस्था के साथ जरूरतमंदों को कम्बल वितरण तथा रैनबसेरों में सुरक्षा व स्वच्छता के व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित...

लखनऊः  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सर्दी के मद्देनजर अलाव की व्यवस्था के साथ जरूरतमंदों को कम्बल वितरण तथा रैनबसेरों में सुरक्षा व स्वच्छता के व्यापक प्रबन्ध सुनिश्चित करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री लोक भवन में आहूत एक उच्चस्तरीय बैठक में विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने निर्देश दिए कि पेयजल योजनाओं, मेडिकल कॉलेज परियोजनाओं आदि की डीपीआर समय से तैयार करते हुए इनका निर्माण निर्धारित समयावधि में पूर्ण किया जाए, ताकि जनता को समय से इन योजनाओं का लाभ मिल सके। उन्होंने मण्डलों में स्थापित किए जा रहे अटल आवासीय विद्यालयों को तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश दिए।  उन्होंने कहा कि धान खरीद प्रक्रिया की नियमित मॉनिटरिंग करते हुए यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को मण्डी तथा धान क्रय केन्द्रों पर अपनी उपज बेचने में कोई असुविधा न हो।

बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, मुख्य सचिव आर के तिवारी, कृषि उत्पादन आयुक्त आलोक सिन्हा, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, पुलिस महानिदेशक हितेश सी अवस्थी, अपर मुख्य सचिव वित्त संजीव मित्तल, अपर मुख्य सचिव एमएसएमई तथा सूचना नवनीत सहगल, अपर मुख्य सचिव पंचायतीराज एवं ग्राम्य विकास मनोज कुमार सिंह,अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एसपी गोयल, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आलोक कुमार, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद, अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ0 रजनीश दुबे, सचिव मुख्यमंत्री आलोक कुमार, राहत आयुक्त संजय गोयल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!