UP Board Exam 2024: यूपी में 8264 केंद्रों पर होगी बोर्ड की परीक्षा, 55 लाख से अधिक स्टूडेंट्स देंगे पेपर

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 05 Jan, 2024 03:08 PM

up board exam 2024 board exam will be held at 8264 centers

एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोडर्) की 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए...

प्रयागराज: एशिया की सबसे बड़ी परीक्षा कराने वाली संस्था उत्तर माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोडर्) की 2024 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए प्रदेश में कुल 8264 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वर्ष 2023 की तुलना में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 में 489 परीक्षा केन्द्र कम बनाए गए हैं। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रदेश में यूपी बोर्ड की दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के लिए 8264 केन्द्र बनाए गए हैं जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 55 लाख 25 हजार 288 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि इसके बाद कोई भी नया केंद्र नहीं बनाया जाएगा।        

वर्ष 2023 की तुलना में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 में 489 परीक्षा केन्द्र कम बनाए गए हैं। वर्ष 2023 में कुल 8753 परीक्षा केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं करायी गई थी जबकि 2024 में 8264 केन्द्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। नकल विहीन पारदर्शी बोडर् परीक्षा कराने के लिए इस बार परीक्षा केन्द्र कम रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि केंद्रों की सूची में सबसे अधिक परीक्षा केंद्र प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आने वाले जिलों में बनाए गए हैं। प्रयागराज क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत 2408, दूसरे स्थान पर वाराणसी में 2084, तीसरे स्थान पर मेरठ में 1528, चौथे स्थान पर गोरखपुर में 1351 जबकि सबसे कम बरेली क्षेत्रीय कार्यालय में 893 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।        

उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,288 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें दसवीं की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या 29,47,324 है जबकि इंटर में 25,77,964 हैं। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल में 1571687 बालक और 1375637 बालिकाएं शामिल है जबकि इंटरमीडिएट में 1428731 बालक और 1149233 बालिकाएं शामिल हैं। यूपी बोर्ड 2024 की इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं 25 जनवरी 2024 से एक फरवरी 2024 तक आगरा, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, झांसी, चित्रकूट, फैजाबाद, आजमगढ़, देवीपाटन और बस्ती मंडल में होगी। दूसरे चरण की प्रयोगात्मक परीक्षा दो फरवरी से नौ फरवरी के बीच अलीगढ़, मेरठ, मुरादाबाद, कानपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी और गोरखपुर मंडल में आयोजित होगी। उन्होंने बताया कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू होकर 9 मार्च के बीच आयोजित होंगी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!