UP ATS ने प्रयागराज, रायबरेली व प्रतापगढ़ से तीन और आतंकी किए गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 15 Sep, 2021 07:16 PM

up ats arrested three more terrorists from prayagraj rae bareli and pratapgarh

उत्तर प्रदेश को दहलाने की शाजिश मामले में गिरफ्तार तीन  संदिग्ध आतंकियों को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली एसटीएफ को सौंप दिया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज, रायबरेली व प्रतापगढ़ से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश को दहलाने की शाजिश मामले में गिरफ्तार तीन संदिग्ध आतंकियों को यूपी एसटीएफ ने दिल्ली एसटीएफ को सौंप दिया है। उत्तर प्रदेश के एडीजी प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रयागराज, रायबरेली व प्रतापगढ़ से तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किए गए हैं। 

उन्होंने बताया कि इन आतंकियों की लोकेशन व एक्शन प्लान के बारे में कोई सटीक जानकारी न हो पाने के कारण यूपी एटीएस की टीमें एक सप्ताह से भी ज्यादा इन आतंकियों का ग्राउंड सर्विलांस कर व विभिन्न माध्यमों से इन लोगों के सम्बन्ध में सटीक सूचना एकत्र कर रहीं थी। जिन्हें गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान मो. जमील उर्फ जमील खतरी पुत्र मो. साबिर शेख,  निवासी ग्राम व पोस्ट अकोढ़िया थाना ऊंचाहार, जनपद रायबरेली। दूसरे आरोपी की पहचान मो. इम्तियाज उर्फ कल्लू पुत्र मो. मुमताज, निवासी ग्राम जलालपुर डिहवा लरु, थाना-महेशगंज जनपद प्रतापगढ़, तीसरे आरोपी की पहचान मो. ताहिर उर्फ मदनी पुत्र स्व0 मो. अरशद निवासी ए-336/2 गुरु तेग बहादुर नगर, करेली प्रयागराज, के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि आतंकी प्रदेश में भीड़भाड़ वाले इलाके में घटना को अंजाम देने की फिराक में परंतु समय रहते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।  यूपी एटीएस ने अब तक इस मामले में 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!