India vs New Zealand Semifinal: 2019 का हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया, प्रयागराज में जीत के लिए लोग कर रहे हैं प्रार्थना

Edited By Harman Kaur,Updated: 15 Nov, 2023 11:42 AM

there will be a great battle between team india and new zealand in mumbai today

World Cup 2023: क्रिक्रेट के महाकुंभ मतलब विश्व कप 2023 का आज अहम दिन है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से है। जिसको लेकर के पूरे देश भर में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है....

World Cup 2023 (सैय्यद रज़ा): क्रिक्रेट के महाकुंभ मतलब विश्व कप 2023 का आज अहम दिन है। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से है। जिसको लेकर के पूरे देश भर में टीम इंडिया की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी है। इसी क्रम में संगम नगरी प्रयागराज के लोग भी काफी उत्साहित हैं और टीम इंडिया की जीत के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।

PunjabKesari

मुंबई में आज दोपहर 2:00 बजे से टीम इंडिया न्यू जीलैंड को टक्कर देने के लिए मैदान में उतरेगी। लेकिन राहत की बात यह है की टीम इंडिया के बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ही अच्छे फॉर्म में है। प्रयागराज के रहने वाले मोहम्मद साबिर जो स्पोर्ट्स टीचर है। उनका कहना है कि टीम इंडिया के अधिकतर बल्लेबाज चाहे विराट कोहली हो ,रोहित शर्मा हो, या फिर के एल राहुल और श्रेयस अय्यर यह सभी जबरदस्त फॉर्म में है, जिसकी वजह से टीम इंडिया कोई भी लक्ष्य हासिल कर सकती है।

PunjabKesari

उधर एंग्लो बंगाली क्रिकेट कोच उदय प्रताप सिंह का कहना है की अगर गेंदबाजी की बात करें तो पूरे विश्व में बुमराह ने सबसे ज्यादा डॉट बॉल फेंकी है जबकि शमी और सिराज ने भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। प्रयागराज के युवा खिलाड़ियों का मानना है कि आज का मुकाबला दिलचस्प होने वाला है क्योंकि न्यूजीलैंड के अधिकतर खिलाड़ी भारत के पिच को बेहतर समझते हैं, क्योंकि वह भी आईपीएल का हिस्सा होते हैं। न्यूजीलैंड के खिलाड़ी भी फॉर्म में है लेकिन अंत में टीम इंडिया की जीत होगी।

ये भी पढ़ें....
16 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने मौत को लगाया गले, मुकदमा वापस लेने का बनाया जा रहा था दबाव

PunjabKesari

गौरतलब है की टीम इंडिया ने अपने सभी लीग मुकाबले जीत कर टूर्नामेंट में मौजूद सभी देशों को आश्चर्यचकित कर दिया है। अपने लीग मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। जिसकी वजह से टीम इंडिया का मनोबल बढ़ा हुआ है। आपको बता दें 2019 के विश्व कप में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में हराया था, जिसका हिसाब बराबर करने के लिए टीम इंडिया आज मैदान में उतरेगी। टीम इंडिया की तरफ से तेज गेंदबाजी में बुमराह और शमी पर नजर रहेगी तो वही स्पिनर की बात करें तो कुलदीप यादव की फिरकी भी कीवी बल्लेबाजी को परेशान कर सकती है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि आज किसकी जीत होती है। जिसकी भी जीत होगी इसका सीधा मुकाबला फाइनल में ऑस्ट्रेलिया या साउथ अफ्रीका से 19 नवंबर को अहमदाबाद में होगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!