'2019 में बसपा ने जिसे सांसद बनाया, उसने पार्टी और जनता का मान नहीं रखा...' अमरोहा में बोलीं मायावती

Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Apr, 2024 03:28 PM

the person whom bsp made mp in 2019

Mayawati In Amroha: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज अमरोहा में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने पार्टी उम्मीदवार मुजाहिद हुसैन के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा, 2019 में बसपा ने अमरोहा सीट से जिसे टिकट...

Mayawati In Amroha: बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने आज अमरोहा में जनसभा को संबोधित किया। इस जनसभा में उन्होंने पार्टी उम्मीदवार मुजाहिद हुसैन के समर्थन में वोट की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा, 2019 में बसपा ने अमरोहा सीट से जिसे टिकट दिया, आप लोगों ने उसे जिताकर भेजा। उस व्यक्ति ने सांसद बनने के बाद न ही पार्टी और न ही क्षेत्र की जनता का मान-सम्मान का ध्यान रखा।

PunjabKesari
मायावती ने कहा कि 2019 में बसपा के टिकट पर जीते दानिश अली का नाम लिए बिना कहा, ‘‘ 2019 में बसपा ने अमरोहा सीट से जिसे टिकट दिया, आप लोगों ने उसे जिताकर भेजा। उस व्यक्ति ने सांसद बनने के बाद न ही पार्टी और न ही क्षेत्र की जनता का मान-सम्मान का ध्यान रखा। उन्होंने जनता और पार्टी के साथ विश्वासघात किया।'' उन्होंने ने कहा, ‘‘हमने मजबूरी में उसके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को इस बार टिकट दिया है। मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने विश्वासघात किया, लेकिन हमने अमरोहा क्षेत्र के मुस्लिम समाज को सजा नहीं दी बल्कि हमने मुस्लिम समाज से चौधरी मुजाहिद हुसैन को टिकट दिया, जिनको जिताने में आप जी जान से लगे हैं।''

PunjabKesari
मायावती ने कांग्रेस, भाजपा और इनके अन्य सभी सहयोगी दलों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘आजादी के बाद केंद्र और राज्यों में सत्ता ज्यादातर कांग्रेस के हाथों में रहीं, लेकिन अधिकांश मामलों में गलत नीतियों के कारण उसे केंद्र तथा राज्‍यों की सत्ता से बाहर होना पड़ा।'' भाजपा पर कांग्रेस की राह पर चलने का आरोप लगाते हुए बसपा प्रमुख ने कहा, ‘‘पिछले कई वर्षों से भाजपा और उनके सहयोगी दल केंद्र तथा राज्यों की सत्ता में काबिज हैं लेकिन इनकी जातिवादी, पूंजीवादी, संकीर्ण, सांप्रदायिक, द्वेषपूर्ण नीतियों, कार्यप्रणाली और इनकी कथनी तथा करनी में अंतर होने के कारण लगता है कि इस बार भाजपा केंद्र की सत्ता में आसानी से वापस नहीं आने वाली।''

यह भी पढ़ेंः 'कांग्रेस घोटालों, आतंकवाद और नक्सलवाद का पर्याय है...' छत्तीसगढ़ में बोले सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आज छत्तीसगढ़ दौरे पर है। यहां पर उन्होंने राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान सीएम ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, अयोध्या में रामलला (उनकी मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा) के लिए 500 वर्षों का इंतजार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कारण समाप्त हुआ। उन्होंने दावा किया, ‘‘कांग्रेस घोटालों, आतंकवाद और नक्सलवाद का पर्याय है। जिस उम्र में युवाओं के हाथ में पुस्तक होनी चाहिए, दुनिया को आगे बढ़ाने का जज्बा होना चाहिए, कांग्रेस ने उनके हाथ में तमंचा पकड़ा दिया। उन्हें नक्सलवाद तथा उग्रवाद के नाम पर देश के खिलाफ उकसाया गया।''

​​​​​​​

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!